Arya Kanya Senior Secondary School Panipat में प्रतिभाशाली छात्राओं को किया सम्मानित 

0
119
Arya Kanya Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Kanya Senior Secondary School Panipat, पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया और प्रतिभाशाली छात्राओं को मुख्यातिथि ने मौके पर ही सम्मानित किया। इस पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि इस विद्यालय की पूर्व प्राचार्य सुशीला घनगस रही। विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद आर्य ने अध्यक्षता की। प्राचार्य स्वीटी छिक्कारा ने स्कूल में पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर कक्षा 7वीं की इंशा रहमान ने 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 8वीं की भावना ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्यातिथि सुशीला घनगस ने कहा कि इस देश को सुखी समृद्ध और आजाद करवाने में जहां शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपना जीवन बलिदान कर दिया वहीं महर्षि दयानंद सरस्वती और स्वामी श्रद्धानंद ने भी अपना जीवन न्योछावर कर दिया।