Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat : आर्य महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ शानदार आयोजन

0
241
Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat
Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat

Aaj Samaj (आज समाज), Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat,पानीपत :जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज के ओ.पी. शिंगला सभागार में शनिवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कॉलेज के उपाचार्य  डॉ.नीरज ठाकुर, डॉ. रामनिवास सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने ओ.पी. शिंगला सभागार में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने अपने संदेश में कहा कि मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी कला निखारने का अवसर मिलता है।

 

  • मुड-मुड जावे मेरा हल्वा शरीर, तेरी आंख्या का यो काजल व ठेके आली गली म घर मेरे- गानों पर झूम उठा पूरा सभागार
  • मंच से बढ़ता है विद्यार्थियों का आत्मविश्वास- डॉ. गुप्ता
  • प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, डॉ. रामनिवास ने विजेता प्रतिभागियों को बांटे पुरस्कार

 

 

Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat
Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat

शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि ओ.पी. शिंगला सभागार में कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि महाविद्यालय पिछले 17 वर्षों से जोनल यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी विजेता रहा है व पिछले 6 वर्षों से महाविद्यालय की टीम ने इंटर जोनल युवा महोत्सव में भी ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की है और गत 5 वर्षों से कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में अपना दबदबा कायम करते हुए आर्केस्ट्रा, हरियाणवी समूह लोक नृत्य और गत वर्ष बैंगलोर के जैन विश्वविद्यालय में थियेटर की ओवरऑल ट्रॉफी हासिल करते हुए प्रोशेसन में भी प्रथम स्थान हासिल किया है।

 

Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat
Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat

ठेके आली गली म घर मेरे… गानों पर झूम उठा पूरा सभागार

वहीं उन्होंने बताया कि आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की ओर से भारत देश का प्रतिनिधित्व करते हुए साउथ एशियन इंटर यूनिवर्सिटी कंपीटिशन में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर देश का गौरव बढ़ाया है। अपने संबोधन के अंत में प्राचार्य ने डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास व प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लाजवाब प्रस्तुतियां दी, हिंदी फिल्मी गानों से लेकर हरियाणवी, पंजाबी गानों से संस्कृति की छंटा बिखेरते हुए एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी। मुड-मुड जावे मेरा हल्वा शरीर, तेरी आंख्या का यो काजल व ठेके आली गली म घर मेरे गानों पर झूम उठा पूरा सभागार। मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. विजय सिंह व वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका प्रो.गरिमा मल्होत्रा ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ.नीलू खालसा, प्रो.विवेक गुप्ता, नरेश, प्राध्यापिका पारूल और विकेंदर ने अहम भूमिका निभाई

 

Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat
Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat

यूं रहे प्रतिभा खोज कार्यक्रम के परिणाम

नृत्य प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की सुक्रिति, बीएससी प्रथम वर्ष की इशिता व बीए द्वितीय वर्ष की कृतिका ने संयुक्त रूप से प्रथ्म स्थान, बीवीएफडी प्रथम वर्ष के अजय राना, बी.कॉम प्रथम वर्ष के राहुल व बीए प्रथम वर्ष की निशा ने दवितीय स्थान हासिल किया। बीवीआइडी प्रथम वर्ष की राधा, बी.कॉम प्रथम वर्ष की तन्नु व बी.कॉम प्रथम वर्ष की दीया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
म्यूजिक वॉकल प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की शीतल, स्नेहा व सतंली ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, बीए प्रथम वर्ष की करिश्मा व छात्र आशिष व बीसीए द्वितीय वर्ष की शशी ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान वहीं एमए प्रथम वर्ष भावन व बीए प्रथम वर्ष के अंकित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
संगीत वादन की प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के युशूफ ने प्रथम, बीए प्रथम वर्ष के सोनू सिंह ने दूसरा व बीए प्रथम वर्ष के ही पर्व वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 

 

Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat
Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एससी कंप्यूटर सांइस की तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ईशु व बीए तृतीय वर्ष के छात्र विजय ने हासिल किया। द्वितीय स्थान बीसीए द्वितीय के छात्र अंकित, बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा वंशिका व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा ने। तृतीय स्थान बीएएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रेरणा, बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र मोक्षित व आयान ने हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष की सुषमा ने प्रथम स्थान, बी.कॉम ऑनर्स तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या  द्वितीय स्थान,बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र अंशु व बीएएमसी प्रथम वर्ष के छात्र राजन मिश्रा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.एससी प्रथम वर्ष के छात्र नितिश ने प्रथम स्थान, बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा श्रेया व बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेहा शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और बी.कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष व बीएएमसी प्रथम वर्ष के छात्र राजन मिश्रा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में बी.ए जनसंचार प्रथम वर्ष के छात्र राजन मिश्रा व बी.कॉम द्वितीय वर्ष के हिमांशु ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान बीबीए दवितीय वर्ष की स्नेहा व बी.कॉम तृतीय वर्ष की प्रिया ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं एम.कॉम अंतिम वर्ष की निहारिका व बी.वॉक फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की छात्रा राधिका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।

 

Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat
Talent Search Program In Arya Mahavidyalaya Panipat