Talent Search Competition, राज्य स्तर पर विजेता छात्र वंश को किया सम्मानित

0
355
Talent Search Competition
Talent Search Competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Talent Search Competition: हरियाणा राज्य स्कूल परियोजना परिषद द्वारा ऑनलाईन तरीक़े से दिनांक 28 से 30 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इसराना के छात्र वंश ने विजुअल आर्ट 2D में राज्य भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्र वंश व उनके मार्गदर्शक कला अध्यापक प्रदीप मलिक को समाजसेवी जयभगवान जागलान व विद्यालय स्टाफ़ ने फूल मालाओं व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। Talent Search Competition

छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं

मुख्य अतिथि जयभगवान जागलान ने बताया कि छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उसे निखारने के लिए अध्यापकों को प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हमारे गाँव के स्कूल में कार्यरत कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए छात्र वंश का मार्गदर्शन किया और राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। मार्गदर्शक कला अध्यापक प्रदीप मलिक ने बताया कि राज्य स्तरीय टेलेंट सर्च प्रतियोगिता विजुअल आर्ट 2D में वंश कक्षा आठवीं ने राज्य स्तर पर तीसरा पुरस्कार जीतकर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया। Talent Search Competition

ये रहे मौजूद

राज्य स्तर पर पेंटिंग में विजेता छात्र वंश को बीईओ इसराना कृष्ण कुमार व एपीसी समग्र शिक्षा अभियान रमेश चहल ने बधाई दी। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य अंग्रेज सिंह, मिडल हैड कैलाश चंद्र, नमन कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, मंजीत कुमार, वचन सिंह, विकास डागर, सोनू राम, सुनीता जागलान, शिव कुमार, सुनीता तोमर, प्रदीप मलिक, सूक्रमपाल पीटीआई मौजूद रहे। Talent Search Competition

 

Connect With Us : Twitter Facebook