नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बीती देर रात महेंद्रगढ़ नगरपालिका के नव निर्वाचित प्रधान रमेश सैनी ने अपने पार्षदों की टीम को साथ लेकर शहर के प्रमुख बाजारों की लाइट व्यवस्था का जायजा लिया और बन्द पड़ी हुई लाइट व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित ठेकेदार को तुरंत काम करने के निर्देश दिए । उधर दूसरी ओर सुबह ही उन्होंने स्थानीय हुड्डा पार्क का अवलोकन किया और सफाई कर्मचारियों की मीटिंग लेकर शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के दिशा निर्देश दिए । नपा प्रधान रमेश सैनी सहित वार्ड पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि शहर में विकास करवाने के कार्य शीध्र ही गति पकड़ेंगे तथा बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे । इस मौके पर उनके साथ वार्ड पार्षद मंजू कौशिक, सरिता राठी, ममता सोनी, भतेरी देवी, सीमा देवी, शारदा देवी, अशोक सैनी, राजेश सैनी, देवेन्द्र सैनी, चेतन यादव, निखिल चनेजा, सुनील तायल, सुरेन्द्र फौजी, विष्णु कुमार, अश्विनी कुमार सोनी, हरीराम खन्ना एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत