गगन बावा, गुरदासपुर:
लगभग पिछले 25 सालों से वार्ड नंबर सात पुराना धारीवाल में बंद पड़े वाटर सप्लाई पंप को शुरू करने संबंधी कौंसिल प्रधान अश्वनी दुग्गल ने पार्षदों, कांग्रेस पार्टी के समूह लीडरशिप तथा नगर कौंसिल अधिकारियों सहित सीवरेज बोर्ड गुरदासपुर के एसडीओ दुर्गा दास ने बंद पड़े वाटर सप्लाई पंप का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि साफ सुथरा पानी मुहैया करवाने के लिए पंप लगाया गया था और घरों को पानी की सप्लाई करने के लिए गलियों मे पाइप भी बिछाई गई थी और कुछ समय बाद यहां एक ओर वाटर सप्लाई पंप का बोर किया गया। उन्होंने बताया कि बंद पड़े पंप की बिजली सप्लाई वाली केबल के अलावा कई सामान चोरी हो चुका है और जहां के लोगों को आज तक वाटर सप्लाई का पानी नसीब नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि पंप के नजदीक नगर कौंसिल द्वारा एक गौशाला की चारदीवारी की हुई है जिस परकुछ राजनीतिक लोगों व नगर कौंसिल अधिकारियों की मिलीभगत से से अवैध कब्जे किए गए हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कमेटी केसदस्य नरिंदर शर्मा, पंजाब इंडस्ट्री डिवेलपमेंट बोर्ड के उप चेयरमैन वजीर सिंह लाली, नगर कौंसिल प्रधान अश्वनी दुग्गल ने बताया कि बंद पड़े वाटर सप्लाई पंप को जल्द शुरू करके साफ पानी लोगों तक पहुंचाया जाएगा और गौशाला पर हुए अवैध कब्जों को छुड़वा कर बच्चों के लिए संुदर पार्क तैयार की जाएगी। इस मौके पर वाइस प्रधान कुसम खौसला के पति नौनी खोसला, ईओ अरुण कुमार, पवन अबरोल, दीपक अरोड़ा, जोजफ गिल, इंद्रप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, रमेश मस्ताना, नारायण मल्होत्रा, संजीव सोनी, लखविन्दर सिंह भी मौजूद थे।