Take responsibility of a poor family in Corona crisis- PM Modi: कोरोना संकट में एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठा लो-पीएम मोदी

0
249

नई दिल्ली। पीएम मोदी जिस प्रकार से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैंउसे लेकर सोशल मीडिया में कुछ लोग मुहिम चला रहे हैंजिसका खंडन पीएम ने सामने आकर किया। उन्होंने इस अफवाह का खंडन किया और कहा कि जिन लोगों के मन मेंउनको लेकर इतना सम्मान है वो कोरोना संकट के दौरान एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी उठा लें। असल में कोरोना वायरस से निपटने में लॉकडाउन जैसे कड़े कदमों की तारीफ करते हुए कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में पांच मिनट खड़े होने की मुहिम चला रहे थे जिस पर पीएम ने ट्वीटर पर ये जवाब दिया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि “मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है। हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।”