Take Precautions While Cleaning The House घर की सफाई करते समय बरतें सावधानियां

0
493
Take Precautions While Cleaning The House
Take Precautions While Cleaning The House

आज समाज डिजिटल, अम्बाला: 
Take Precautions While Cleaning The House: घर की सफाई करते समय कहीं आप भी तो नहीं कर बेशक इन दिनों हम घर से बाहर नहीं जाते, फिर भी साफ-सफाई का काम तो बढ़ ही गया है। लापरवाही करनी ठीक नहीं, लेकिन अकेले इसे अंजाम देना मुश्किल है। साफ-सफाई के काम को आसान बनाकर झटपट निपटाई जाए घर की सफाई। घर की डस्टिंग का काम परिवार के सदस्यों से बांटें।

  • दरवाजों के हैंडल, टेबल, सिंक, लाइट स्विच, रिमोट. कुछ भी जो अकसर छुआ जाता है, उसकी नियमित सफाई जरूरी है।
  • तौलिये, बेडशीट, दस्ताने, स्कार्फ या किचन में इस्तेमाल होने वाले कपडे़ ज्यादा गंदे होते हैं, इन्हें गर्म पानी में साफ करें। कीटाणु भी मरेंगे और कपड़ा अत्याधिक साफ भी होगा। बाहर आना-जाना हो तो चप्पल जूते की सफाई का भी खास ख्याल रखें।
Take Precautions While Cleaning The House
Take Precautions While Cleaning The House
  • अगर कीटाणुनाशक नहीं मिल रहा है, तो ब्लीच भी अच्छा विकल्प हो सकता है। बाथरूम और सिंक आदि की सफाई के लिए इसका इस्तेमाल भी करें। आप ब्लीच को 10 से 15 मिनट के लिए सतह पर छोड़ दें, फिर उस जगह को साफ कपड़े से पोंछ दें।
  • घर के मेनडोर के पास ही सैनिटाइजर का इंतजाम रखें। सब्जी वगैरह लाने में इस्तेमाल होने वाले बैग को धूप में छोड़ें।

Also Read : फैटी लिवर को ठीक करने के लिए करें ये योग Fatty Liver Treatment Yoga

Also Read : एसिडिटी की शिकायत दूर करने के लिए खाएं किशमिश Remove Acidity Complaint Raisins

Connect With Us : Twitter Facebook