Take Precautions Against Eye Flu : आई फ्लू से बचने के लिए सावधानियां बरतें: डॉक्टर प्रभजोत कौर

0
179
आई फ्लू का प्रकोप
आई फ्लू का प्रकोप

Aaj Samaj (आज समाज),  Take Precautions Against Eye Flu, प्रवीण वालिया, करनाल:
गांव सग्गा में सरपंच बिंदु देवी तथा जोनी कुमार, के सहयोग से एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे गुरु नानक हॉस्पिटल व व्डिवाइन इंडिया आई वी ऍफ़ सेंटर करनाल तथा उनकी टीम द्वारा मुख्य डॉ हरदीप सिंह हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा डॉ प्रभजोत कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा सहायक गुरविंदर कौर , तथा उनकी पूरी मेडिकल टीम मौजूद रही। उन्होंने गांव की महिलाओ का मेडिकल चेकउप करवाया तथा उन्हें निशुलक दवाइयाँ उपलब्ध करवाई!

इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप फैला हुआ है : डॉ प्रभजोत

डॉ प्रभजोत कौर ने बताया इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप फैला हुआ है, लोगों की आंखों में लालिमा है और तेज दर्द हो रहा है, पिंक आई के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमा सकते हैं, जो लक्षणों से तुरंत राहत देते हैं आई फ्लू के लक्षण और बचाव क्या हैं? इसके लिए कई आई ड्राप और दवाएं लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों के जरिए भी इससे मुक्ति पा सकते हैं।

ठंडे पानी की सिकाई करने से आंखों का संक्रमण ठीक नहीं होता है लेकिन इसके लक्षणों को कम करने में जरूर मदद मिलती है। इसके लिए एक कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर धीरे-धीरे अपनी आंखों पर लगाएं। अपनी आंख पर जोर से न दबाएं या सीधे अपनी आंख या पलक पर बर्फ न लगाएं।

यह भी पढ़ें : SDM Harshit Kumar : एसडीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : INSO Installation Program : 6 अगस्त को हिसार में होने वाला इनसो स्थापना कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : दिग्विजय चौटाला

Connect With Us: Twitter Facebook