नई दिल्ली, Car Care Tips: भारत सहित दुनियाभर में बड़ी संख्या में इंजन वाली कारों का उपयोग किया जाता है। इंजन का सही तरह से ध्यान न रखा जाए तो फिर कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। लंबे समय तक कार (Car Care Tips) को बिना परेशानी उपयोग करने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
किसी भी गाड़ी के इंजन की उम्र को बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी समय पर सर्विस करवाना होता है। अगर गाड़ी के इंंजन की सर्विस समय पर करवाई जाए तो कई तरह की समस्यों को खत्म किया जा सकता है। इसके साथ ही भविष्य में आने वाली समस्यों की जानकारी भी समय पर मिलने से उनको दूर किया जा सकता है।
किसी भी कार में अगर सही इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है तो परेशानी को दूर रखने में मदद मिलती है। कंपनियों की ओर से कई तरह के इंजन ऑफर किए जाते हैं, जिनके लिए अलग-अलग तरह के इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है। ज्यादातर कंपनियां अपनी गाड़ी के साथ उपयुक्त इंजन ऑयल का उपयोग करने की सलाह भी देती हैं। आमतौर पर 10 हजार किलोमीटर के बाद इंजन ऑयल को बदलकर इंजन की उम्र (Car Engine Maintenance) बढ़ाई जा सकती है।
इंजन की उम्र को बढ़ाने में कूलेंट का भी अहम काम होता है। अगर सही क्वालिटी के कूलेंट का उपयोग किया जाता है तो इससे गाड़ी चलाते हुए इंजन के तापमान को सामान्य बनाए रखने में मदद मिलती है। लेकिन अगर कूलेंट लीक हो या खराब हो जाए तो फिर इंजन का तापमान बढ़ने से ओवरहीट की समस्या हो सकती है और कई मामलों में इंजन सीज भी हो सकता है।
गाड़ी में इंजन के लिए ऑयल फिल्टर और इंजन तक हवा पहुंचाने के लिए एयर फिल्टर का उपयोग किया जाता है। अगर यह दोनों फिल्टर खराब हो जाएं और फिर भी इनका उपयोग किया जाए तो फिर इंजन को ज्यादा नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जब भी गाड़ी की सर्विस करवाएं तो हमेशा ऑयल फिल्टर और एयर फिल्टर को बदलें। इससे इंजन की उम्र में बढ़ोतरी होती है।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…