Kaithal News : मेरे आए की लाज राख लियो, मेरा चेला लड़ रहा है चुनाव: ओमप्रकाश चौटाला

0
135
मेरे आए की लाज राख लियो, मेरा चेला लड़ रहा है चुनाव: ओमप्रकाश चौटाला
Kaithal News : मेरे आए की लाज राख लियो, मेरा चेला लड़ रहा है चुनाव: ओमप्रकाश चौटाला

पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कलायत से इनेलो प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो
आजाद प्रत्याशी सेंलेंद्र राणा ने दिया रामपाल माजरा को समर्थन
Kaithal News (आज समाज) कैथल: इनेलो-बसपा प्रत्याशी रामपाल माजरा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने रविवार को पूरे कलायत हलका में रोड शो निकाला। करीब दर्जन भर गांवों में चौटाला ने रामपाल माजरा के लिए वोट की अपील की तो लोग उनका स्वागत कर भावुक नजर आए। बुजुर्गों ने ओमप्रकाश चौटाला के राज को याद करते हुए कहा कि जो आप सुनवाई करते थे, वह आज नहीं होती। ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हें हौंसला देते हुए कहा कि अब मेरे आए की लाज राख लियो, यहां से मेरा चेला रामपाल चुनाव लड़ रहा है। चौटाला ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हर तरह की समस्या का समाधान किया जाएगा।

चौ. देवी लाल ने जो बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी, उसे तीन हजार से बढ़ाकर 7500 किया जाएगा। महिलाओं को फ्री में सिलेंडर व 1100 रुपये रसोई खर्च के लिए, चौधरी देवीलाल आवास योजना के तहत गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट व पक्के मकान, सफाई कर्मचारी व आंगनबाड़ी वर्कर को पक्का किया जाएगा। मनरेगा मजदूरों को पूरा साल काम देने के साथ-साथ प्रतिदिन छह सौ रुपये मजदूरी दी जाएगी। जनता आज पोर्टल से परेशान है।

पोर्टल किए जाएंगे बंद

इनेलो की सरकार आने पर पोर्टल बंद किए जाएंगे। राशन कार्ड के माध्यम से सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही महिलाओं के लिए गांवों में सत्संग भवन बनाए जाएंगे। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जो युवा बेरोजगार रह जाएंगे, उन्हें 21 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ओमप्रकाश चौटाला का गांव दर गांव पहुंंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। चौटाला ने चुनावी रथ से ही लोगों को संबोधित किया और चश्मे के सामने का बटन दबाकर वोट की अपील की। गांवों में बुजुर्गों ने चश्मे दिखाकर उन्हें वोट डालने का आश्वासन दिया। साथ ही रामपाल माजरा को जीत का आशीर्वाद दे दिया।

रामपाल की जीत के लिए काम करेंगे: सेलेंद्र राणा

रामपाल माजरा जीत की ओर अग्रसर-ओमप्रकाश चौटाला की भावुक अपील से कलायत हलका में माजरा के पक्ष में मजबूत माहौल बनता दिखा और माजरा एक तरह से जीत की ओर अग्रसर हो चले हैं। पूर्व सीएम का आशीर्वाद मिलने से माजरा भी गदगद नजर आए और कहा कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के शिष्य रहे हैं। आजाद प्रत्याशी के घर पहुंचें चौटाला व माजरा, चुनाव में माजरा को समर्थन का ऐलान-कलायत हलका से आजाद चुनाव लड़ रहे आजाद प्रत्याशी सेलेंद्र राणा को मनाने के लिए पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला व इनेलो-बसपा प्रत्याशी रामपाल माजरा उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए। काफी देर चली बातचीत के बाद सेलेंद्र राणा ने रामपाल माजरा को अपने समर्थन का ऐलान किया और कहा कि वे अपने समर्थकों सहित रामपाल की जीत के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री