हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित
Himachal News (आज समाज), धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विश्वाविद्यालय के धौलाधार परिसर-1 के सेमिनार हॉल में 2024-2026 बैच के नव प्रवेशित एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) छात्रों के लिए एक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया।
इंडक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार थे। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए भविष्य की योजना बनाने के महत्व पर बल दिया तथा उन्हें विश्वविद्यालय में उपलब्ध अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कामकाज, उसकी नीतियों, प्रक्रियाओं और संस्कृति का अवलोकन प्रस्तु्त किया। इसके अलावा, उन्होंने उभरते हुए पत्रकारों को मीडिया उद्योग के कामकाज और इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यापक अवसरों के बारे में जानकारी दी।