नगर पालिका की दुकानों पर 20 साल से ज्यादा काबिज दुकानदार स्वामित्व योजना का उठाएं लाभ

0
330
Take advantage of occupied shopkeeper ownership scheme

सरकार ने आवेदन के लिए दिया एक ओर मौका आगामी 30 सितम्बर तक पोर्टल पर कर सकते हैं अप्लाई- नरेश नरवाल

प्रवीण वालिया, करनाल :
नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने मंगलवार को जिला नगर आयुक्त की हैसियत से सभी नगर पालिका सचिवों के साथ दर्जनभर बिन्दुओं के एजेण्डा को लेकर एक जरूरी मीटिंग की। मीटिंग में निगम के अतिरिक्त आयुक्त और जिला के सभी उपमण्डलाधीश भी मौजूद थे। एजेण्डा आईटम में सबसे पहले बजट के बिन्दू पर चर्चा हुई। निगमायुक्त ने सचिवों से कहा कि सरकार के निर्देशासुनसार अपने-अपने एरिया में पर कैप्टा के हिसाब से वार्षिक बजट तैयार किया जाना चाहिए। जहां तक खर्च की बात है, वह आय के अनुसार किया जाए, अर्थात आय से अधिक खर्चा न हो, यह सुनिश्चित करें। सम्पत्ति कर की कॉलैक्शन को लेकर उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए तिमाही लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। प्रत्येक तिमाही में डिमांड के अनुसार कॉलैक्शन करें, एरियर भी कमेटी के खाते में आना चाहिए। जो लोग प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने में रूचि नहीं दिखाते, ऐसी प्रॉपर्टी को सील करने के लिए पहले नोटिस दें और फिर सीलिंग करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी कस्बों में मौजूद सार्वजनिक जगहों व कॉमर्शियल एरिया में वाहनो को सुव्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के लिए पार्किंग की मार्किंग करें। इसे लेकर जो भी काम किया जाए, उसका प्रमाण पत्र सब्मिट करें।

कूड़े की घर-घर से कॉलेक्शन हर हालत में होनी चाहिए सुनिश्चित 

निगमायुक्त ने ओर निर्देश देते हुए सचिवों से कहा कि कूड़े की घर-घर से कॉलेक्शन हर हालत में सुनिश्चित होनी चाहिए, जिन समीतियों के टैण्डर की अवधि समाप्त होने वाली है, नए टैण्डर की अभी से तैयारी कर ली, अवधि खत्म होने के बाद नहीं। कूड़ा डम्पिंग के सभी सेकेण्डरी पाँयट खत्म कर दिए जाएं, जबकि कचरा प्रबंधन की सभी जगहों पर एमआरएफ सेंटर बनाए जाएं। जो लोग कूड़े को बाहर फैंक कर सफाई को बाधित करते हैं, उनके चालान किए जाएं। स्वामित्व योजना पर चर्चा करते उन्होंने निर्देश दिए कि 20 साल से ज्यादा अवधि तक कमेटी की दुकानो में बैठे दुकानदारों से सरकार की ओर से निर्धारित राशि लेकर उन्हें दुकानों का मालिक बना दिया जाए। इस स्कीम के लिए दोबारा पोर्टल खुल गया है, आगामी 30 सितम्बर तक पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं।

जितने भी कार्य प्रगति पर चल रहे हैं, उन्हें स्पीडअप करें

उन्होंने निर्देश दिए कि विकास के जितने भी कार्य प्रगति पर चल रहे हैं, उन्हें स्पीडअप करें और टाईम लाईन में पूरा करें। मीटिंग में मौजूद उपमण्डलाधीशों से उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने एरियों में विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करें, साईट विजिट भी करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किए जा रहे कार्य हर हाल में पूरे होने चाहिएं। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए हर मास एक मीटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरे की नियमित प्रोसेसिंग होती रहे, यह सुनिश्चित करें। स्ट्रीट लाईट को लेकर उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाएं स्ट्रीट लाईट की मेन्टेनेन्स का टैण्डर लगाएं, सुनिश्चित करें कि रात्रि के समय सभी लाईटें जलनी चाहिएं। किसी कमेटी की लाईटों को लेकर डिमांड है तो वह नगर निगम में दे सकते हैं, उन्हें लाईटें मुहैया करवाई जाएंगी।

लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग करते हुए हर रिप्लाई को समय पर भेजें

निगमायुक्त ने जोर देते हुए नगर पालिका सचिवों को कहा कि एलएमएस यानि लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम का प्रयोग करते हुए हर रिप्लाई को समय पर भेजें। नगर पालिका के अधीन कितनी जमीन है, उसका रिकॉर्ड तैयार करने के लिए एक प्रॉपर्टी रजिस्टर बनाएं और सभी जमीनो के नजरिए नक्शे होने चाहिएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन-जिन पालिकाओं में सरकारी जमीनो पर कब्जे हैं, उनकी भी सूचि तैयार करें। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन प्रारम्भ हो चुका है, पौधारोपण के लिए यह अनुकूल समय है। सभी नगर पालिका क्षेत्रों में सचिव अधिक से अधिक प्लान्टेशन करवाएं। यह कार्य सुनियोजित तरीके से करें, अर्थात एक ही लाईन में एक ही प्रजाति के सुंदर पेड़-पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी पेड़ ट्री-गार्ड में ही लगाए जाएं। पार्कों में भी सुंदर और सजावटी पौधे लगाए जाएं, अतिरिक्त पार्क भी विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका क्षेत्रों में नालों की उचित सफाई सुनिश्चित रहनी चाहिए। नाले चौक होने से शहरो में जल भराव न हो, इसका इंतजाम कर लें।

हर माह की जाएगी मीटिंग

निगमायुक्त ने नगर पालिका सचिवों को निर्देश देते कहा कि इस तरह की मीटिंग हर माह की जाएगी। अगली मीटिंग में सभी सचिव किए गए कार्यों की रिपोर्ट पावर पाँयट प्रैजेन्टेशन में लेकर आएं। उन्होंने कहा कि यदि किसी कमेटी में स्टाफ की कमी है तो उसकी डिमांड भेजें, उसे पूरा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मीटिंग में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार, एसडीएम इन्द्री आनंद शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, एसडीएम घरौंडा अभय जांगड़ा के अतिरिक्त अधीक्षक राम गौपाल तथा असंध, तरावड़ी, इन्द्री व घरौंडा, नीलोखेड़ी के नगर पालिका सचिव क्रमश: रविन्द्र सिंह, नरेन्द्र शर्मा, रवि कुमार व प्रिंस तथा नगर पालिका निसिंग के लेखाकार महावीर मलिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन