Take a Pledge To Leave Evils like Intoxication नशा जैसी बुराईयों को छोडऩे का लें संकल्प : हरविन्द्र कल्याण

0
741
Take a Pledge To Leave Evils like Intoxication
Take a Pledge To Leave Evils like Intoxication
प्रवीण वालिया, करनाल :

घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमें संतों द्वारा दिखाए गए सत्य के मार्ग पर चलते हुए लोगों की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। हमारे समाज में पुरातन से ही संतों एवं महर्षियों को सम्मानित दर्जा दिया गया है। संत कभी भी किसी एक समुदाय से जुड़कर नहीं रहते अपितु वह सभी वर्गों की भलाई के लिए काम करते हैं।

वे जगद गुरु स्वामी ब्रह्मानंद जी की 114 वें जन्मोत्सव पर निर्मल विहार में गुरु ब्रह्मानंद आश्रम में आयोजित हवन व भंडारा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। (Take a Pledge To Leave Evils like Intoxication) उन्होंने कहा कि हम सभी को गुरु ब्रह्मानंद के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

उन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूकता, नशे से दूर रहने का जो बीड़ा उठाया था हमें उनके दिखाए मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए ताकि समाज में बुराइयों कम हो तथा लोग तरक्की के रास्ते पर आपसी प्रेम बना कर चलें। इस अवसर पर मास्टर सतपाल, सुरेश कुमार पूर्व सरपंच, सुल्तान सिंह, ईशम सिंह, कृष्ण आदि उपस्थित रहे। (Take a Pledge To Leave Evils like Intoxication)

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook