नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने तजिंदर सिंह बग्गा को हरिनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के उम्मीदवार कपिल ने बग्गा को उम्मीदवार बनाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। कमिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आतंकवादियों के लिए आधी रात को कोर्ट जाने वाले और कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करने वाले सभी ‘अशांत दूषणों’ की छाती पर सवार होकर पिटाई करने के लिए मशहूर मेरे भाई तजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरि नगर से विजय की शुभकामनाएं’ । दूसरी ओर बग्गा ने भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि दिल्ली में भाजपा 50 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। केजरीवाल इस बात से डर गए हैं। इसी वजह से डीटीसी आॅफिस में वोटिंग से 15 दिन पहले सारे कागजात जला दिए गए। भाजपा ने नांगलोई जाट सीट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजेंद्रपाल बग्गा, नई दिल्ली से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्ण नगर से अनिल गोयल और शाहदार सीट से संजय गोयल को टिकट दिया है।