Taiwan: ईस्टर्न सिटी हुआलीन में जोरदार भूकंप, 6.3 मापी गई तीव्रता

0
111
Taiwan ईस्टर्न सिटी हुआलीन में जोरदार भूकंप, 6.3 मापी गई तीव्रता
Taiwan : ईस्टर्न सिटी हुआलीन में जोरदार भूकंप, 6.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake In Taiwan, (आज समाज), ताइपे: ताइवान में आज सुबह जोरदार भूकंप का झटका आया। ईस्टर्न सिटी हुआलीन से लगभग 34 किमी आए भूकंप की तीव्रता लगभग 6.3 मापी गई है। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की गहराई लगभग 9.7 किमी थी और अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

राजधानी ताइपे तक असर

मौसम अधिकारियों के मुताबिक भूकंप के झटके इतने शक्तिशाली थे कि राजधानी ताइपे की भी बिल्डिंग्स हिलने लगीं। लोग अपने घरों, कार्यालयों व मॉल आदि से बाहर निकल गए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जब भूकंप आया, एहतियातन शहर में मेट्रो की फ्रिक्वेंसी जारी रही लेकिन स्पीड कम कर दी गई।

भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है ताइवान

ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है। इससे पहले गुरुवार देर रात ताइवान के उत्तरपूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप ने ताइवान में अप्रैल में भयानक तबाही मचाई थी। यहां एक ही रात में भूकंप के करीब 80 झटके महसूस किए गए थे। इनमें सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था। ताइवान में 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था जिसमें लगभग 14 लोगों की मौत हो गई थी।

जानिए क्यों और कैसे आता है भूकंप

वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा। पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं। कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं। बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है। जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है।