Delhi Palam airport, (आज समाज), नई दिल्ली: 26/11 मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर हुसैन राणा को देश की राजधानी दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। उसे एक विशेष विमान से उसे अमेरिका से भारत लाया जा रहा है।
कभी भी एजेंसियां पालम हवाई अड्डे पर लैंड कर सकती
ताजा जानकारी के अनुसार राणा को लेकर कभी भी एजेंसियां पालम हवाई अड्डे पर लैंड कर सकती हैं। हाई प्रोफाइल मामले के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा भी राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है।
ये भी पढ़ें : Tahawwur Rana: अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा 26/11 हमले का दोषी
एयरपोर्ट पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
सूत्रों के अनुसार भारी संख्या में पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बल तैनात हैं। चार इनोवा, दो सफारी, एक जैमर और एक बम निरोधक दस्ता थोड़ी देर पहले एयरपोर्ट पर पहुंचा है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है। पालम हवाई अड्डे पर उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) हिरासत में लेगी।
दिल्ली की कोर्ट को मिले ट्रायल रिकॉर्ड
दिल्ली की एक अदालत को 26/11 मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के अमेरिका से भारत आने से पहले मामले के ट्रायल रिकॉर्ड मिल गए हैं। अदालत के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल हो गया क्योंकि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने उसका आवेदन खारिज कर दिया। जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत को हाल ही में ये रिकॉर्ड मिले हैं। 28 जनवरी को मुंबई की एक अदालत के कर्मचारियों को रिकॉर्ड भेजने के उनके निर्देश के बाद यह रिकॉर्ड प्राप्त हुए हैं।
ये भी पढ़ें : Tahawwur Rana Updates: केंद्र ने नरेंद्र मान को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया