नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में टैगोर स्कूल के खिलाड़ी रमनदीप कौर ने कराटे प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

0
351
Tagore school player Ramandeep Kaur won silver medal in karate competition in national level competition

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

गत दिवस 03 से 05 दिसंबर को जम्मू कश्मीर ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा नेशनल शंभू कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी मनीष यादव ने बताया कि नेशनल शंभू कराटे चैंपियनशिप-2022 में टैगोर स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा रमनदीप कौर ने भाग लिया और सिल्वर मेडल जीतकर अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया। इस उपलक्ष पर विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर रमनदीप कौर को फूल-माला पहना कर व मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया।

खेल हमारे जीवन को सार्थक बनाते है

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बी.एल. यादव ने खिलाड़ी रमनदीप कौर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि हमारे विद्यालय के छात्र पहले शिक्षा और अब खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन को सार्थक बनाते हैं। उन्होंने इस जीत का सारा श्रेय कोच अहलावत, कोच अशोक राठी, कोच नीरज को दिया जिन्होंने इतने कम समय में तैयारी करवा कर इन खिलाड़ियों को इस मुकाम पर पहुंचाया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह एडमिनिस्ट्रेटिव हेड, निशांत शर्मा पीजीटी हेड, सुनील यादव टीजीटी हेड, सुभाष यादव हेड, वर्षा यादव प्राइमरी हेड, सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी की बैठक गीता भवन में हुई संपन्न

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.