नई दिल्ली। दुबई में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली गई 8वीं फुजैरा ग्रुप 2 ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अंशु दंडोतिया ने अंडर-55 किलोग्राम भारवर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय ग्रुप 2 रैकिंग चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर रहे। इस चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य ताइक्वांडो अकादमी के 8 खिलाड़ी शामिल हुए थे। वे सभी तीसरी ईएलएल हसन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भागीदारी के लिए जोर्डन पहुंच गए हैं। चैम्पियनशिप में अकादमी के खिलाड़ी गौरव यादव ने अंडर-54 किलोग्राम और आयुशी सिंह ने अंडर-42 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य जीता। भारतीय टीम में शामिल दिल्ली के खिलाड़ी शौर्य चौरसिया ने रजत, हरियाणा की खिलाड़ी रूदाली बरूआ और सर्विसेस के अक्षय हूडा ने 1-1 कांस्य पदक जीता।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.