Aaj Samaj (आज समाज),Tabor Festival-2023,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे टाबर उत्सव 2023 का आज समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अश्वनी राव ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने बताया कि हरियाणा कला एवं संस्कृति कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को शिविर के माध्यम से अपने हुनर को निखारने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि कला का कोई अंत नहीं है। बच्चों ने बहुत ही सुंदर मूर्तिकला, पेंटिंग एवं क्राफ्ट कार्य सीखा। उन्होंने कलाकार रविंद्र गोस्वामी एवं भगवान दास द्वारा बच्चों को कला सिखाने के कार्य की खूब सराहना की।
स्कूल प्राचार्य अश्वनी राव ने कहा कि इस शिविर के लिए हमारे स्कूल का चयन हुआ जिसमें बच्चों ने खूब मन लगाकर मूर्तिकला का कार्य सीखा। ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए।
इस मौके पर मुख्य कलाकार रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि टाबर उत्सव का आयोजन 22 जिलों के 22 सरकारी स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक किया गया। आज बच्चों द्वारा सीखे कार्य की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका बच्चों के अभिभावक, अध्यापक व विभिन्न स्कूल से आए प्राचार्य द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। टाबर उत्सव शिविर हरियाणा कला एवं संस्कृति कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग हरियाणा के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि यह टाबर उत्सव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, तथा महानिदेशक अमित अग्रवाल, एवं शिक्षा विभाग के निदेशक, डॉ. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) अमनप्रीत कौर की देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर प्रवक्ता जयपाल, इंद्रजीत, योगेंद्र, वेदपाल शास्त्री, संदीप कला अध्यापक, राकेश, सुशील लांबा, सुदेश, ममता, सुनील व अनेक विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Union Defense Minister Rajnath Singh : जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी दुश्मन को मारेंगे : राजनाथ सिंह