Aaj Samaj (आज समाज), Tabor Festival-2023, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मूर्तिशिल्प एक मात्र ऐसा विषय है जिसमें सभी विषयों का अध्ययन एक साथ हो जाता है। यह बात कला एवं सांस्कृतिक मूर्तिकला अधिकारी ह्रदय प्रकाश कौशल ने आज राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में चल रहे 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन टाबर उत्सव कार्यक्रम का अवलोकन करने के दौरान कहीं।
इन 30 दिनों में राज्य के लगभग 1500 विद्यार्थी होंगे तकनीकी व कलात्मक दृष्टिकोण से लाभान्वित
मूर्तिकला अधिकारी ने बताया कि हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल स्तर के 5वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर “टाबर उत्सव-2023” का आयोजन राज्य के 22 जिलों के 22 सरकारी विद्यालयों में किया जा रहा है। इसमें प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों को आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलिफ एवं 3डी स्कलप्चरल आर्ट में हरियाणा संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य के लगभग 1200 से 1500 विद्यार्थी इन 30 दिनों में तकनीकी व कलात्मक दृष्टिकोण से लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि यह टाबर उत्सव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, तथा महानिदेशक अमित अग्रवाल, एवं शिक्षा विभाग के निदेशक, डॉ. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) अमनप्रीत कौर की देखरेख में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर ”टाबर उत्सव“ का उद्देश्य हरियाणा राज्य के होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्तिशिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व राज्य में लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य के साथ-साथ राज्य में होनहार कलाकारों को सुमार्ग देने के लिए सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ प्रक्रिया बनकर सीखने से मूर्तिशिल्प व क्राफ्ट की सौंदर्यात्मक एवं विभिन्न माध्यमों में तकनीकी प्रशिक्षण भी मिलेगा।
इससे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक/कलात्मक विकास होगा तथा साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं को एक स्थान पर एकत्रित कर उस क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण/हॉबी क्लासस के रूप में विद्यार्थियों को मूर्तिकला का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे सभी विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्तिशिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानेंगे।
मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा
उन्होंने बताया कि इस शिविर में विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से नियुक्त किए गए कलाकारों एवं सहकलाकारों द्वारा हर्ष एवं उत्साह के साथ सभी विद्यार्थियों को मूर्तिकला विधा में प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) व सामग्री आदि से लघु मूर्तिशिल्पों को बना कर रंगों से हुनर भी सिखाए जा रहे हैं। इससे भविष्य में उनको मूर्तिकला क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूर्तिकला के क्षेत्र में प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में कैरियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा। राज्य में कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिए कला को निखार कर कैरियर बना पाएंगे।
हरियाणा राज्य में आधुनिक मूर्तिकला के प्रचार-प्रसार के लिए यह शिविर अत्यंत सार्थक सिद्ध होगा। इस शिविर/समर कैम्प में विद्यार्थियों को प्रतिदिन रिफ्रैश्मेन्ट भी दी जा रही है। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों में जैसे धातु, लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टैराकोटा, कांच, वैल्डिंग, सिरामिक, असेम्बलेज आदि माध्यमों से भी अवगत करवाया जा रहा है। कक्षाओं को प्रयोगात्मक व रोचक बनाने के लिए लाईव मोडल डेमो से भी कार्य करवाया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य कलाकार रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि मूर्तिकला का हुनर बच्चों में बचपन से ही पनप जाता है जैसे मिट्टी के लड्डू बनाना मां के साथ आटे से गुड़िया और खिलौने बनाना बच्चा बचपन से ही सीखता है। इस समर टाबर उत्सव के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी कला को निखारने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बीईओ प्रतिनिधि प्राचार्य ईश्वरचंद, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंचार्ज राकेश कुमार, सह कलाकार भगवान दास, कला अध्यापक संदीप, प्रवक्ता दिनेश, प्रवक्ता डॉ. योगेंद्र कुमार, प्रवक्ता संदीप, प्रवक्ता सौरभ, अध्यापक धर्मवीर, अध्यापिका मुकेश के अलावा स्कूलों के बच्चे मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Patna High Court ने व्यापार मंडल प्रबंध समिति के लिए चुनाव दिशानिर्देशों के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज की
यह भी पढ़ें : BJP and Congress Party: SYL के मुद्दे पर भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी की राजनीति एक समान है – अनुराग ढांढा
Connect With Us: Twitter Facebook