कंपनी ने अभी कीमत की नहीं की घोषणा
Honor Pad X9a (आज समाज) नई दिल्ली: Honor Pad X9a को मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का ये लेटेस्ट टैबलेट 11.5-इंच LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये Wi-Fi और Bluetooth कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 685 चिप दिया गया है और इसमें 8,300mAh की बैटरी दी गई है। Honor Pad X9a Android 15 पर बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है। इसमें 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा भी है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- नया Honor Pad X9a 11.5-इंच 2.5K (1,504×2,508 पिक्सल) LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है।
- ये ऑक्टा-कोर Snapdragon 685 चिपसेट पर चलता है, जिसके साथ 8GB रैम दी गई है। दूसरे Android डिवाइसेज की तरह, हॉनर यूजर्स को 8GB अनयूज़्ड स्टोरेज को वर्चुअल RAM के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
- फोटोग्राफी के लिए, Honor Pad X9a में ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
- सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा इस टैबलेट में दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।
- Honor Pad X9a में 128GB तक स्टोरेज है। टैबलेट Wi-Fi और Bluetooth 5.1 कनेक्टिविटी ऑफर करता है और ये कंपनी के वायरलेस कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ काम करता है।
- ये Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 पर चलता है।
- Honor Pad X9a को क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ लैस किया है।
- इसमें 8,300mAh की Li-ion बैटरी है, जो 35W पर चार्ज हो सकती है।
- कंपनी का दावा है कि ये टैबलेट स्टैंडबाय मोड में 70 दिनों तक की बैटरी लाइफ देता है।
- इसका मेजरमेंट 267.3x167x6.77mm है और वजन लगभग 475 ग्राम है।