Taapsee Pannu gave birthday gift to Mithali Raj: तापसी पन्नू ने दिया मिताली राज को जन्मदिन का तोहफा

0
435

नई दिल्ली। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मंगलवार 3 दिसंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। दाएं हाथ की हैदराबाद की इस दिग्गज खिलाड़ी ने देशभर में युवा लड़कियों को क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने के लिए प्रेरित किया है। मिताली की गिनती दुनिया के उन चुनींदा क्रिकेटरों में की जाती है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 साल का सफर तय किया है। उन्होंने 15 साल की उम्र में साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। इतना ही नहीं वह दो बार भारतीय टीम को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल तक ले जा चुकीं हैं।
मिताली राज ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था ताकि अपने वनडे करियर को विस्तार दे सकें। मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी मिताली राज के जन्मदिन पर उनके साथ नजर आईं और उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की कि वह मिताली की बायोपिक में काम कर रहीं हैं। तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे कैप्टन मिताली राज। आपने हमें कई तरह से गर्व की अनुभूति दी है। आपके जीवन के सफर को स्क्रीन पर उतारना बड़ा सम्मान है।
इतना ही नहीं, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लिखा, मुझे नहीं पता कि आपके जन्मदिन पर मैं आपको क्या दूं, लेकिन मैं आपसे ये वादा कर सकती हूं कि जब आप खुद को स्क्रीन पर देखेंगी तो आपको गर्व का अहसास होगा। मैं कवर ड्राइव सीखने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। यह पहला मौका है जब तापसी पन्नू ने स्वीकार किया है कि वो मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं। इससे पहले जब उनसे ये सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अभी मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन मिताली के ऊपर बनी फिल्म में काम करके मुझे खुशी होगी।
हालिया समय में स्पोर्ट्स से जुड़ी हस्तियों पर कई फिल्में देखने को मिली हैं। चाहे पुरुष खिलाड़ी हो या महिला खिलाड़ी, सभी पर फिल्म बनाने का काम जारी है। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उनका किरदार निभाया था तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में सुशांत राजपूत लीड भूमिका में थे। ऐसे में अब जल्द ही मिताली राज के रूप में एक और महिला खिलाड़ी पर फिल्म दर्शकों के सामने आने वाली है।