Taapsee Pannu: पैपराजी पर भड़कीं एक्ट्रेस, कैमरे के सामने लगाई फटकार, बोलीं – मेरे ऊपर चढ़िए मत

0
139
Taapsee Pannu पैपराजी पर भड़कीं एक्ट्रेस, कैमरे के सामने लगाई फटकार, बोलीं-मेरे ऊपर चढ़िए मत
Taapsee Pannu : पैपराजी पर भड़कीं एक्ट्रेस, कैमरे के सामने लगाई फटकार, बोलीं-मेरे ऊपर चढ़िए मत

Actress Taapsee Pannu, (आज समाज), मुंबई: अक्सर अपने लुक को लेकर छाई रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पैपराजी को जमकर फटकार लगाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’आज ही रिलीज हुई है। इससे पहले पिछले कल यानी गुरुवार को ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें तापसी ने भी शिरकत की और इसी इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तापसी पैपराजी पर भड़कती नजर आईं।

फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस मांगी माफी

दरअसल, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जब तापसी पन्नू थिएटर से बाहर निकलीं तो एक फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए उनके काफी करीब आ गया। इस पर वह गुस्से में तमतमा गर्इं और फिर पैपराजी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, फोटोग्राफर ने तुरंत उनसे माफी मांग ली।

आप चढ़कर आएंगे, तो आप मुझे डरा रहे हैं

वीडियो में देख सकते हैं कि तापसी पन्नू स्क्रीनिंग के बाद थिएटर से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रही हैं और तभी वह पैपराजी से कहती हैं, आप चढ़िए (ज्यादा करीब मत आइए) मत, आप चढ़कर आएंगे, तो आप मुझे डरा रहे हैं। इसके बाद जैसे ही तापसी पन्नू अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं, तो बाकी कैमरापर्सन उस फोटोग्राफर को एक्ट्रेस से माफी मांगने के लिए कहते हैं। फोटोग्राफर तापसी से तुरंत माफी मांग लेता है।

जानें क्या बोले सभी फोटोग्राफर्स

सभी फोटोग्राफर्स तापसी से कहते हैं कि मैम वो आपको सॉरी बोल रहा है। हालांकि, इस पर तापसी ने कोई रिएक्ट नहीं किया और वह अपनी कार में बैठकर पैपराजी को बाय बोलकर वहां से रवाना हो जाती हैं। इस दौरान का सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अब अक्षय की ‘खेल खेल में’ नजर आएंगी तापसी

गौरतलब है कि 9 अगस्त यानी आज तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अब वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।