आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

T20 World Cup में रविवार को पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली करारी हार के बाद विश्व भर के क्रिकेट धुरंधर अभी भी समीक्षा कर रहे हैं। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि भारत इस तरह आसानी से पाकिस्तान से हार गया। पाकिस्तान के हाथों मिली हार की वजह लगभग सभी पूर्व क्रिकेटर्स टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को मान रहे हैं।

T20 World Cup हार्दिक पांड्या के सिलेक्शन पर सवाल

खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के कप्तान विराट कोहली के फैसले पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब आॅस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भी हार्दिक को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतराने के निर्णय को सबसे बड़ी गलती बताया है। महामुकाबले में पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह अपने कंधे में भी चोट खा बैठे थे।

हॉग ने कहा कि मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या को खिलाना सबसे बड़ी गलती थी। पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 8 गेंदों में 11 रन बनाए थे और बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए थे। बैटिंग के दौरान उनके कंधे में चोट भी लग गई थी, जिसके चलते वह मैदान पर फील्डिंग करने भी नहीं उतर सके थे।