T20 World Cup Victory: टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी व अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी टीम इंडिया को बधाई

0
11
T20 World Cup Victory टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी व अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी टीम इंडिया को बधाई
T20 World Cup Victory टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी व अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी टीम इंडिया को बधाई

PM Modi Congrats Team India, (आज समाज), नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केेंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी है। बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में पिछले कल खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। यह जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इससे पहले टीम इंडिया ने 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

टीम इंडिया को देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई : मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा, ये मैच ऐतिहासिक था। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है। आज 140 करोड़ देशवासी भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों ने देश के हर व्यक्ति का दिल जीता

प्रधामनंत्री ने कहा, खेल के मैदान में आपने वर्ल्डकप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा। इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और आपने एक भी मैच हारा नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है।

हर महारथी व बॉल को खेला और शानदार जीत दर्ज की

पीएम मोदी ने कहा, आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी व बॉल को खेला और शानदार जीत दर्ज की। इसने उपलब्धि ने आपके हौसले को बुलंद कर दिया और आगे के लिए भी आपका हौसला बढ़ाया। पीएम ने कहा, मैं आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश को गर्व : अमित शाह

अमित शाह ने कहा, विश्व चैंपियन टीम को बधाई। उन्होंने कहा, हमारे राष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण। हमारे खिलाड़ियों ने बेजोड़ टीम भावना व खेल कौशल के साथ पूरे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्र गर्व से फूला हुआ है। शाबाश। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अजेय भारत! भारतवासियों को हार्दिक बधाई! ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन! जय हिंद।

SHARE