T20 World Cup सुनील गावस्कर ने टीम को दी सलाह

0
482
T20 World Cup

T20 World Cup

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

T20 World Cup 2021 में अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करने के बाद भारत के लिए अपना अगला मैच जीतना बहुत जरूरी हो गया है। भारत यदि 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच में हार जाता है तो उसका विश्व कप के सेमिफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।

T20 World Cup प्लेंइग इलेवन में बदलाव करे भारत

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है। उनका सुझाव है कि दुबई में होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। गावस्कर को लगता है कि हालांकि भारत को कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है।

दो स्थानों पर गौर किया जा सकता है। ये दो पोजीशन हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की हैं। गावस्कर ने इसके साथ ही आगाह किया कि इससे न्यूजीलैंड को लग सकता है कि भारत घबरा रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें कंधे की चोट लगी।

T20 World Cup इस खिलाड़ी की तारीफ की

सुनील गावस्कर ने इशान किशन की तारीफ करते हुए कहा कि वह शानदार फॉर्म में है। इसलिए मैं निश्चित रूप से उन्हें पांड्या से आगे मानूंगा। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दुल ठाकुर के बारे में सोच सकते हैं।