आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
T20 World Cup में रविवार को हुए महामुकाबले में पलड़ा पाकिस्तान का भारी रहा। पाकिस्तान न न केवल बेहतर गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप आॅर्डर बल्लेबाजों को चलता किया बल्कि शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली बार भारत को वर्ल्ड कप इतिहास में 10 विकेट से हराया। भारत ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया।
इससे पहले भारतीय टीम ने विश्व कप मंच पर पाकिस्तान को 12 बार मात दी है। भारतीय टीम ने 50 ओवर्स वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7 बार और टी20 विश्व कप में 5 बार हराया है। वहीं 2007 विश्व कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 खिताब अपने नाम किया था।
T20 World Cup पाकिस्तान ने पहली इतनी विशाल जीत
भारत-पाकिस्तान महा-मुकाबले में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत को पाकिस्तान की टीम ने बुरी तरह से हराया है। 152 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा कर दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका ही नहीं दिया। पारी की शुरूआत से ही दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी रहे।
T20 World Cup पाकिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों के अर्धशतक
बाबर आजम ने शानदार पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 68 रन और उनका साथ मोहम्मद रिजवान ने देते हुए 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। पाक टीम ने मुकाबला 13 गेंद पहले ही जीतकर अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ये पहली जीत दर्ज की है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वर्ल्ड कप 1992 में खेला गया था और तभी से लेकर भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये पाकिस्तान ने आज ये सिलसिला तोड़ दिया।