T20 World Cup Mens : किसी ने नहीं सोचा था भारत की विदाई इतनी शर्मनाक होगी, फैंस पूछ रहे ये सवाल, बीसीसीआई बाहर कर सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी

0
518
T20 World Cup Mens

आज समाज डिजिटल, T20 World Cup Mens : टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) के बुरी तरह हारने पर फैंस में गुस्सा है। हो भी क्यों ना? जिस तरह से इंग्लैंड ने भारतीय टीम को हराया है, इतनी तो कभी भी उम्मीद नहीं की गई थी। किसी ने नहीं सोचा था कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर इतनी बड़ी शर्मनाक हार से खत्म होगा।

169 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मात्र 16 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया और उनका एक भी विकेट टीम इंडिया नहीं गिरा पाए। अश्विन से लेकर अर्शदीप, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार सब के सब न केवल फेल हो गए बल्कि मुख्य परीक्षा में 0 अंक यानि कि 0 विकेट लेकर आए।

फैंस के सवाल चुभ रहे (T20 World Cup Mens)

इस करारी हार से टीम इंडिया के फैंस भड़के हुए हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि टीम केएल राहुल (KL Rahul) और आर अश्विन को क्यों ढोती रहेगी? क्या आईपीएल का रिकॉर्ड देखकर रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई। चहल को एक भी मैच नहीं खिलाने पर भी सवाल उठाए। क्या वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी की बॉलिंग चैक की गई थी। क्या सिलेक्टर्स को नहीं लगता कि टीम में शिखर धवन की वापसी होनी चाहिए। टीम को धानी जैसा कप्तान चाहिए जोकि 120 रन को भी डिफेंड करने में माहिर है।

Team India

टीम से बाहर होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी (T20 World Cup Mens)

इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया रडार पर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सख्त रवैया  (BCCI) अपनाने के मूड में है। एक साल के अंदर भारतीय टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसी बीच बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर करने बारे सोचा जाएगा। हालांकि संन्यास लेने का फैसला प्लेयर ही करेंगे।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कल से स्कूल बंद

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook