T20 World Cup :जानिए कैसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, जसप्रीत बुमराह को ICC ने अनोखे अवॉर्ड से नवाजा

0
126
जानिए कैसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
जानिए कैसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

ICC T20 World Cup,नई दिल्लीः आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर करोड़ों फैंस के दिल पर राज करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक अनोखा अवॉर्ड मिला है। जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की ओर से एक खास सम्मान दिया गया है, जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को जून महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।

जसप्रीत बुमराह ने यह अवॉर्ड पाते ही रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के तूफानी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को इस मामले में पीछे दिया है। जसप्रती बुमराह के साथ रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह इस अवॉर्ड से सम्मानित किए गए थे। बुमराह ने सर्वाधित वोट प्राप्त कर यह अवॉर्ड प्राप्त किया है, जिससे उनके चाहने वाले लोगों भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने हर मोर्च पर अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने का काम किया है।

जानिए कैसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

17 साल का सूखा खत्म करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता, जिसमें जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही है। बुमराह ने इस टूर्नामेंट में ऐसे मौके पर विकेट चटकाए जब टीम को जरूरत थी। इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में तेज गेंदबाजी से ऐसा चक्रव्यूह रचा की हारी हुई बाजी जीता थी।

ऐसा ही करिश्मा खिताबी मुकाबले में देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारे हुए मैच में टीम की जबरदस्त वापसी कराई थी। आईसीसी टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 मुकाबले खेलकर 4.17 की इकॉनमी रन देने के साथ 15 विकेट झटके। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को इसी प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुन लिया गया है। जसप्रीत बुमराह का इससे काफी आत्मविश्वास बढ़ा है।

रोहित शर्मा और गुरबाज को भी दी शुभकामनाएं

आईसीसी की ओर से प्लेय ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिलने पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी खुश नजर आए। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मुझे जून के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत खुशी है। यूएसए और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार दिनों के बाद यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। आगे उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है और मुझे इस व्यक्तिगत सम्मान मिला इसपर काफी खुशी हो रही है।

इसके साथ ही आगे कहा कि टूर्नामेंट में हमने जो अच्छा प्रदर्शन किया और अंत में ट्रॉफी उठाई वो अविश्वसनीय रूप से विशेष है। इस बीच मैं इन यादों को हमेशा याद रखूंगा। जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज को जून महीने में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।

rahe