T20 World Cup : आज शाम आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

0
740
T20 World Cup

आज समाज डिजिटल: नई दिल्ली:

T20 World Cup आज शाम साढ़े सात बजे टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। यह ऐसा मुकाबला है जो दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा पसंद है। पिछले काफी समय से दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी इस बहुचर्चित मुकाबले की प्रतिक्षा कर रहे थे।

यही नहीं क्रिकेट को जानने वाले हर व्यक्ति को इस मैच का इतंजार था। भारत पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला आज शाम 7.30 बजे दुबई में होना है। इस मैच को लेकर दुबई से लेकर भारत और पाकिस्तान में माहौल अलग ही है। तो वहीं इस माहौल का एक नजारा भारत के बेंगलुरु में देखने को मिला जहां इस महामुकाबले में भारत की जीत के लिए हवन भी शुरू हो चुके है।

T20 World Cup भारत की जीत के लिए हवन

हर भारतीय प्रशंसक यह चाहता है कि भारत यह मुकाबला जीते इसको लेकर न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी भारतीय प्रशंसक भारत की जीत को लेकर दुआएं मांग रहे हैं और हवन तक कर रहे हैं।

Read Also : Sameer Wankhede Summoned Delhi आर्यन केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े को किस आरोप में दिल्ली तलब किया

Ellenabad by Poll : खुलकर बोलने से कतरा रहे वोटर