T20 World Cup : अभ्यास में हार्दिक ने की बालिंग

0
449
T20 World Cup

T20 World Cup

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

T20 World Cup में भारत का मुकाबला तीन दिन बाद New Zealand के साथ है। भारतीय टीम इस मैच को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। गत दिवस Practice Session में भारत के All-rounder Hardik Pandya bowling का अभ्यास करते नजर आए। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि Hardik Pandya को यदि New Zealand के साथ होने वाले मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वो गेंदबाजी भी कर सकत हैं।

T20 World Cup पाकिस्तान से हारा था पहला मैच

पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्तूबर को हुए मैच में भारतीय टीम को शरमनाक हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए प्राप्त कर लिया था। जोकि भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी हार थी।

T20 World Cup इसलिए जरूरी है हार्दिक का गेंदबाजी करना

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने सम्मानजनक स्कोर बनाया था। लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही भारतीय टीम की गेंदबाजी उस मैच में काफी कमजोर नजर आई थी। 31अक्टूबर के मैच में यदि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हैं तो भारत के लिए बोनस साबित हो सकती है।

हार्दिक के पास गेंदबाजी में पेस वेरिएशन है। जोकि साउदी अरब की स्लो पिचों पर काफभ् घातक साबित हो सकता है। इसके साथ ही भारत को एक बॉलिंग आॅप्शन भी मिलता है यदि भारत के किसी फ्रंटलाइन गेंदबाज की गेंदबाजी ठीक नहीं रहती तो हार्दिक उसके ओवर डाल सकता है।