T20 World Cup

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

T20 World Cup यदि आज इंग्लैंड आज होने वाले मुकाबले में श्रीलंका को हरा देता है तो वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा। वहीं श्रीलंका को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। इस वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगा चुकी इंग्लैंड की टीम भी इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनने की कोशिश में उतरेगा।

श्रीलंका के सामने इंग्लैंड को रोकने की चुनौती होगी। अगर श्रीलंका यह मैच हार जाती है। तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है।

T20 World Cup तीन में से दो मैच हार चुका श्रीलंका

श्रीलंका ने अपने तीन मैचों में से केवल एक मैच में ही जीत हासिल कर पाया है। और यह जीत उसे बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। सुपर-12 का यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे शारजहा में खेला जाना है।

पूरी तरह संतुलित नजर आ रही है इंग्लैंड

इस टी20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन रहा है। उससे इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। इंग्लैंड ने इस टूनार्मेंट में खेले गए अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसका एक उदाहरण आस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में देखने को भी मिला है। जिसमें इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आस्टेÑलिया के बल्लेबाजों की एक न चलने दी।

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद और तेज गेंदबाज ने क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन ने शानदान प्रदर्शन किया था। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और जोस बटलर की शानदार नाबाद की से मैच को जीत लिया। अब देखना यह होगा कि इस मजबूत नजर आ रही इंग्लैंड की टीम का सामना श्रीलंका कैसे कर पाती है।