T20 World Cup : पहले दिन बड़ा उल्टफेर, स्कॉटलैंड से हारा बांग्लादेश

0
850

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

कहा जाता है कि टी-20 अक्सर अप्रत्याशित परिणाम देता है। इसी का नमूना रविवार को शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले दिन देखने को मिला। जहां अनजान टीम स्काटलैंड ने बांग्लादेश को पराजित किया। मैच के दौरान स्काटलैंड को हल्के में लेना बांग्लादेश को महंगा पड़ गया और 6 रन से मैच गंवाना पड़ गया।

बांग्लादेश ने टास जीतकर बालिंग चुनी

बांग्लादेश ने टास जीतकर स्काटलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। बांग्लेदेश के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्काटलैंड को शुरूआती झटके भी दे डाले। एक समय में स्काटलैंडा का स्कोर 6 विकेट पर 75 रन था। ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी। बांग्लादेश पूरे कान्फीडैंस में थी। लेकिन ये कॉन्फीडैंस ही बांग्लादेश को ले डूबा। स्काटलैंड की ओर से क्रिस ग्रीव्स ने 28 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 20 ओवर में 140 रन पहुंचा दिया।

134 रन ही बना सकी बांग्लादेश की टीम

जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। हालांकि बांग्लादेश ने मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी लेकिन जीत स्काटलैंड की ही हुई। 20वें ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत थी। आखिरी तीन गेंदों पर बांग्लादेश को जीत के लिए 18 और टाई के लिए 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेहंदी हसन इन तीन गेंदों पर 4, 6 और 1 रन ही बना पाए। आखिरी ओवर शफयान शरीफ ने फेंका था।

आज भी 2 मैच

टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे दिन सोमवार को भी दो मैच खेले जाएंगे। ग्रुप ए के तहत पहला मैच आयरलैंड और नीदरलैंड के बीच होगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। वहीं, दूसरा मैच शाम 7:00 बजे से नामीबिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा।