आज समाज डिजिटल, T20 World Cup : मेलबर्न में बारिश के कारण आज एक और मुकाबला रद्द हो गया है। आज यहां टूर्नामेंट की मेजबान टीम आस्ट्रेलिया और शानदार फार्म में चल रही इंग्लैंड की टीम के बीच मुकाबले होना था। लेकिन बारिश के कारण यह मैच न हो सका, जिससे दोनों टीमों के हजारों फैंस मायूस हो गए। इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अफगानिस्तान और आयरलैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो चुका है।
बता दें कि मेलबर्न में काफी समय से लगातार बारिश हो रही है। यहां पहले से ही बारिश का अनुमान जताया गया था। वहीं आउटफील्ड भी गीली थी। बारिश रुकी तो आउटफिट गीली होने के कारण टॉस में देरी हुई। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई और अधिक समय निकल जाने के कारण यह मैच रद्द करना पड़ा है। दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया है।
दोनों टीमें हार चुकी है एक मुकाबला
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अपना एक-एक मैच हार चुकी है। 2 मैचों में 1 जीत और एक हार के साथ आस्ट्रेलिया ग्रुप ए में 5वें स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम भी 2 मुकाबले में 1 जीत और 1 हार के साथ चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें : भारत नीदरलैंड मैच के बीच युवक ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, इंटरनेट पर छा गया क्यूट कपल का वीडियो
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन
ये भी पढ़ें : डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद