भारतीय टीम कल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगी अपने अभियान की शुरुआत
20 अक्टूबर को खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच
Women T-20 World Cup Live (आज समाज), खेल डेस्क : महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज बाद दोपहर साढ़े तीन बजे बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच होने जा रही भिड़ंत के साथ शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। यानि अगले 18 दिन महिला क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने उतरेगी।
आॅस्ट्रेलियाई टीम अपना टाइटल बचाने के इरादे से टूनार्मेंट में हिस्सा लेगी, जबकि भारतीय टीम अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज कल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच के साथ करेगी जोकि शाम को साढ़े सात बजे शुरू होगा।
ग्रुप ए में भारत के साथ ये टीमें
विश्व कप में भाग ले रही टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में 5 टीम हैं। भारत को ग्रुप ए में रखा गया है जहां पर भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और आॅस्ट्रेलिया की टीम भी है।
ग्रुप बी में हैं ये टीमें
ग्रुप-बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की टीमें है। ओपनिंग मुकाबला आज बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाहा स्टेडियम में होना है।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest Update : किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी, रेल यातायात बाधित
यह भी पढ़ें : Dera Beas Breaking News : ब्यास डेरा मुखी को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी