T20 ranking: Kohli slips to number 10, Bumrah out of top-10: टी-20 रैंकिंग: कोहली 10वें नंबर पर खिसके, बुमराह टॉप-10 से बाहर

0
193

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर खिसक गए, लेकिन लोकेश राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: दूसरे और 11वें स्थान पर बरकरार हैं। कोहली (673 अंक) को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की 2-1 की जीत के दौरान दो अर्धशतक की मदद से 136 रन बनाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन कुल 687 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पिंडली की चोट से उबर रहे रोहित बल्लेबाजी रैंकिंग में 662 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम इस सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। आजम के 879 अंक हैं। राहुल 823 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। गेंदबाजी सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन जैकसन के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी नौ स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह आठवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दक्षिण अफ्रीका के एंडिल फेहलुकवायो को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। सीरीज में पांच विकेट चटकाने वाले और दूसरे मैच में निर्णायक अंतिम ओवर फेंककर इंग्लैंड की दो रन की जीत में अहम भुमिका निभाने वाले टॉम कुरेन 28 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 30 में शामिल हो गए हैं।
बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक 10 स्थान के फायदे से 16वें जबकि उनके सलामी जोड़ीदार टेम्बा बावूमा 127 स्थान की लंबी छलांग के साथ 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बावूमा ने तीन पारियों में 153.75 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए। गेंदबाजों और आॅलराउंडरों की सूची में क्रमश: राशिद खान और मोहम्मद नबी शीर्ष पर हैं।