आज समाज डिजिटल, रोहतक:
T20 Cricket Match MDU Rohtak VS JMI New Delhi: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभ भाई क्रिकेट स्टेडियम में आज एमडीयू एम्पलाईज क्रिकेट टीम तथा जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली एम्पलाईज क्रिकेट टीम के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एमडीयू एम्पलाईज की टीम ने 17 रनों से यह मैच जीता। एमडीयू के ऋषि सैनी आलराउंडर प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच बने।
Read Also: Veer Chandrashekhar Azad: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक क्रांतिकारी थे वीर चंद्रशेखर आजाद
खिलाडिय़ों को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ खेलने के लिए किया प्रेरित T20 Cricket Match MDU Rohtak VS JMI New Delhi
प्रारंभ में खेल निदेशक डा. डीएस ढुल ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त करते हुए सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। निदेशक डा. डीएस ढुल ने टॉस करवाया और दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान सुमेर अहलावत व कुलवंत मलिक, कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह, पूर्व प्रधान रणधीर सिंह कटारिया, फूल कुमार बोहत, पूर्व महासचिव राजकुमार शर्मा, हरि प्रकाश, पीआरओ पंकज नैन, एमडीयू क्रिकेट कोच मुकेश गोयल, डा. मनोज गोयल उपस्थित रहे। भैरोदत्त तथा सुखदेव राठी ने मैच अंपायर के दायित्त्व का निर्वहन किया।
Read Also:RPS Olympiad Phase II Exam आरपीएस ओलंपियाड के दूसरे फेज की परीक्षा में भी उमड़ा हुजूम
जामिया की टीम के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया T20 Cricket Match MDU Rohtak VS JMI New Delhi
जामिया की टीम के कप्तान वजाहत ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एमडीयू के ओपनर बल्लेबाज नरेन्द्र शीलक तथा कप्तान राज ने सधी हुई शुरूआत दी, जिसके बाद दीपक कुमार तथा ऋषि सैनी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम के स्कोर का गति दी।
एमडीयू की तरफ से दीपक कुमार ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। इसके अलावा नरेन्द्र शीलक ने 36, गौरव दूरेजा ने 17 तथा राज ने 13 रन बनाए। ऋषि सैनी ने 8 गेदों पर 19 रन को तेजतर्रार पारी खेली। जिसकी बदौलत एमडीयू की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसार पर 148 रन बनाए।
राज और डा. विपिन सैनी को एक-एक विकेट मिला T20 Cricket Match MDU Rohtak VS JMI New Delhi
149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जामिया की टीम की शुरूआत काफी तेज रही। ओपनर बल्लेबाज वाहिद और मोहम्मद अखलाक ने पावर प्ले में तेजी से रन जोड़े। लेकिन फिर एमडीयू के गेंदबाज ऋषि सैनी ने चौथे व छठे ओवर में विकेट चटकाकर टीम की वापसी करवाई।
बीच के ओवरों में एमडीयू के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी का शिकंसा कसते हुए जामिया की टीम को वापसी का मौका नहीं दिया। एमडीयू के राजेश पंवार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट प्राप्त किए, जबकि राज और डा. विपिन सैनी को एक-एक विकेट मिला।
विकेट कीपर गौरव दूरेजा ने किया रन आउट T20 Cricket Match MDU Rohtak VS JMI New Delhi
विकेट कीपर गौरव दूरेजा ने एक शानदार रन आउट किया। एमडीयू के अन्य गेंदबाजों पंकज नैन, दीपक कुमार, नरेन्द्र शीलक व योगेन्द्र सिवाच योगी ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। जामिया की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 131 रन ही बना सकी।
जामिया की तरफ ने नादिर ने 45, वाहिद ने 27 व मोहम्मद अखलाक ने 21 रन बनाए। एमडीयू एम्पलाईज की टीम ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया। खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल ने एमडीयू एम्पलाईज टीम को जीत की बधाई दी। डा. ढुल ने कहा कि एमडीयू में विद्यार्थियों के साथ-साथ एम्पलाईज में भी खेल संस्कृति विकसित हो, इसके लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के नेतृत्व में योजनबाद्ध तरीके से प्रयास किए जा रहे हैं।
Read Also : Encounter In Bijapur बीजापुर में मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर : छत्तीसगढ़ पुलिस
Read Also : PM Modi Visit Kashi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में एक दिवसीय दौरे पर