आज समाज, नई दिल्ली: Kunal Kamra: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब बॉलीवुड म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज पर गुस्सा निकाला है। दरअसल, कामरा का नया वीडियो ‘नया भारत’ यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन के चलते ब्लॉक कर दिया गया है। यह वीडियो उनके कॉमेडी स्पेशल से लिया गया था, जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी नीतियों की पैरोडी करते हुए ‘मिस्टर इंडिया’ के मशहूर गाने ‘हवा हवाई’ का इस्तेमाल किया था।
बिना किसी ठोस कारण हटाया गया वीडियो
कुणाल कामरा ने यूट्यूब से मिले ब्लॉक नोटिफिकेशन का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बोले – उनकी वीडियो को बिना किसी ठोस कारण हटाया गया है। उन्होंने टी-सीरीज को टैग करते हुए ट्वीट किया –”नमस्ते @TSeries, कठपुतली बनना बंद कर दो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से सही इस्तेमाल के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के मूल बोल या संगीत नहीं चुराया है। फिर भी, मेरा वीडियो हटा दिया गया।”
अपने दर्शकों से की ये अपील
कामरा ने आगे कहा कि अगर पैरोडी कंटेंट को हटाया जा सकता है, तो फिर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी ब्लॉक कर देना चाहिए। उन्होंने अपने दर्शकों से भी अपील की कि वे वीडियो को डाउनलोड करें, ताकि इसे पूरी तरह हटाए जाने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें।
टी-सीरीज ने दी ये प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, टी-सीरीज ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा –”कुणाल कामरा ने हमारे गाने के संगीत का उपयोग करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। यह कॉपीराइट उल्लंघन का स्पष्ट मामला था, इसलिए वीडियो को ब्लॉक किया गया है।”
वीडियो पर 6.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज
टी-सीरीज का यह भी कहना है कि कामरा के ‘नया भारत’ वीडियो ने यूट्यूब पर 6.7 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए थे, जिसमें महाराष्ट्र की राजनीति, शिवसेना और एनसीपी विभाजन को लेकर व्यंग्य किया गया था।