अखिलेश बंसल, बरनाला:
जिला बरनाला में टी.बी. मरीजों की बढ़ती संख्या पर संज्ञान लेते जरूरतमंद मरीजों को पोषण किट उपलब्ध कराने के लिए ट्राइडेंट ग्रुप ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी बरनाला को पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के दिशा-निर्देशों के तहत 2.5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया है। यह जानकारी ट्राइडेंट ग्रुप के ग्रुप एडमिन रूपिंदर गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि उक्त सहायता राषि का चेक उपायुक्त सुश्री पूनमदीप कौर को दिया गया है।
रेडक्रॉस सोसायटी को भेंट किया 2.5 लाख रुपये का चेक
ट्राइडेंट ग्रुप के ग्रुप एडमिन गुप्ता ने बताया कि ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा पोषण किटें 70 मरीजों को एक साल तक सोसायटी व टीबी के मरीजों को दी जानी है। ट्राइडेंट ग्रुप ने अपना योगदान सरकार द्वारा टीबी को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे मिशन को पूरा करने को दिया है। उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट ग्रुप ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को हमेशा पूरा सहयोग दिया है। कोरोना महामारी के दौरान भी ट्राइडेंट ग्रुप ने सेहत विभाग एवं राज्यभर के प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का प्रयास किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि पद्मश्री राजिंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में ट्राइडेंट ग्रुप समाज सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तैयार बर तैयार है।
ये भी पढ़ें :रेडक्रॉस भवन में मनाया विश्व एड्स दिवस
ये भी पढ़ें : मंगल सैन आडीटोरियम में आयोजित नूरानी सिस्टर्स के कार्यक्रम में कलाकारों ने बनाई अपनी जगह
ये भी पढ़ें : करनाल रोडवेज डिपो के 2 रूट पर हुई ई टिकटिंग शुरू