Aaj Samaj (आज समाज), T-20 Match Between Sonipat and Hisar Income Tax team, रोहतक, 29 सितम्बर:
गांव मायना स्थित रेड बाल क्रिकेट ग्राउन्ड पर सोनीपत इनकम टैक्स व हिसार इनकम टैक्स की टीमों के बीच टी-20 का मैच खेला गया। वेटरन क्रिकेटरज दिलीप सिंह मलिक व जसवन्त मलिक ने एक-एक गेंद फेंक कर मैच की शुरूआत की। रोहतक इनकम टैक्स ऑफिसर जगदीप ने मैच की अध्यक्षता की। दोनों टीमों ने वेटरन क्रिकेटरज दिलीप सिंह मलिक खरावड़ से, जसवन्त मलिक व होशियार सिंह दुहन झज्जर को पगड़ी व मेडल पहनाकर सम्मानित किया व साथ ही उन्हें एक स्मृति चिन्ह व क्रिकेट बॉल भेंट में दी।
इस अवसर पर वेटरन खिलाड़ी दिलीप सिंह मलिक ने अपने 40 साल के पुराने अनुभव सांझा किए तथा खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों का जीवन में एक विशिष्ट स्थान होता है। जिन खेलों को देखने और खेलने में सबकी रूचि होती है वे संसार के लोकप्रिय खेल बन जाते है, ऐसे खेलों में से क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण स्थान है। आज के समय में गली-मोहल्लों में भी छोटे बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक उत्साहवर्धक खेल है। खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडक़र खेल की कला का आनंद लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है। वेटरन खिलाड़ी जसवन्त मलिक तथा होशियार सिंह ने भी मंच सांझा किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किए
इस अवसर पर सभी पदाधिकारी संदीप लारा आई.टी.ओ. सोनीपत, राकेश शर्मा आई.टी.ओ., जगदीप आई.टी.ओ. रोहतक, संजय आई.टी.ओ. हिसार व अनिल दुहन आदि उपस्थित रहे और सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़े : State Congress President Udaybhan: मस्तराम मस्ती में, आग लगे बस्ती में : उदयभान
यह भी पढ़े : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान
Connect With Us: Twitter Facebook