SIP Scheme, (आज समाज), नई दिल्ली: ज्यादातर लोग सोचते हैं कि नौकरी करते-करते उन्हें पैसा कमाने का दूसरा विकल्प मिल जाए। इसके लिए कर्मचारी वर्ग कई तरह की स्कीम ढंूढता है। कभी-कभी तो लोकलुभावनी स्कीम्स में जुड़कर पैसा डुब भी जाता है। हालांकि बदलते समय में अब ऐसा नहीं है, क्योंकि सरकारी संस्थाओं की तरफ से कई अच्छी स्कीम्स चलाए जा रही हैं।
मिल जाएगी एक मुश्त रकम
हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और बुढ़ापे में बेनिफिट भी मिल जाएगा। लोग सोच रहे होंगे ऐसी कौन सी स्कीम है जिसका लोगों को बंपर लाभ मिल जाएगा। आपको मोटा पैसा कमाने के लिए एसआईपी (SIP) में निवेश करना होगा, जहां आपको एक मुश्त इतनी रकम मिल जाएगी कि कभी बच्चों को भी आर्थिक प्रॉब्लम नहीं होगी।
निवेश से संबंधित कुछ जरूरी बातें जानना लाजिमी
SIP स्कीम में आपको निवेश से संबंधित कुछ जरूरी बातें जाननी होंगी, जिसके लिए कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। वैसे भी रकढ का औसत रिटर्न 12 प्रतिशत समझा जाता है। आप चाहें तो रकढ स्कीम के तहत आप सिर्फ 2000 रुपये के निवेश से शुरूआत कर सकते हैं।
सही तरीके से निवेश करने की जरूरत
एसआईपी स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी हैं। इसमें आपको सही तरीके से निवेश करने की जरूरत होगी। स्कीम में अगर आप 25 वर्ष की उम्र से निवेश करने का काम करते हैं तो रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए 35 वर्ष का समय तो आसानी से लग जाएगा। आपकी 60 साल की उम्र तक निवेश करना होगा।
द फीसदी टॉप अप लगाने की जरूरत
इसमें हर साल निवेश की राशि पर द फीसदी टॉप अप लगाने की जरूरत होगी। अगर आप 25 साल की उम्र पर 2000 रुपए से निवेश शुरू करते हैं तो मोटी रिटर्न मिलेगा। एक साल तक 2000 रुपए के निवेश पर आगामी साल इसमें 10 फीसदी अमाउंट बढ़ाने की जरूरत होगी। इसमें आपको मंथली 10 प्रतिशत अमाउंट को बढ़ा देना है।
25 वर्ष की आयु में 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करते हैं तो…
जैसे आप 25 वर्ष की आयु में 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करते हैं। इसके बाद एक पूरे साल इस अकाउंट में आपको 2,000 रुपए जमा करने की जरूरत होगी। आगामी वर्ष 2000 रुपए का 10 फीसदी यानी 200 रुपए इसमें बढ़ाने की जरूरत होगी। आगामी वर्ष ये एसआईपी 2,200 रुपए की हो जाएगी। इसमें 2,200 के 10 प्रतिशत के हिसाब से 220 रुपए बढ़ाने की जरूरत होगी।
तो 35 साल तक 65,04,585 रुपए हो जाएगा निवेश
आपको बुढ़ापे में छप्परफाड़ रकम मिल जाएगी। इसमें आपको 2000 रुपए से शुरू की गई एसआईपी में 10 फीसदी का वर्ष टॉप अप लगाते हुए आप 35 सालों तक निवेश करेंगे तो आपका कुल निवेश 65,04,585 रुपए का हो जाएगा। इससे आपकी सब टेंशन खत्म हो जाएगी। स्कीम में आपको 12 प्रतिशत औसत रिटर्न के हिसाब से देखें तो आपको 2,90,29,294 रुपए सिर्फ ब्याज का फायदा मिल जाएगा। इसके अलावा 35 साल बाद कुल 3,55,33,879 रुपए का ब्याज देना होगा। निवेश पर 15 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है तो लगभग दोगुना फायदा यानी 6,70,24,212 रुपए मिल जाएंगे।