आज समाज डिजिटल, अंकारा, (SyriaTurkiye Earthquake Update): तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह आए आए विनाशकारी भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 15000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग अब भी मलबे में दवे हैं। लगभग 30 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए गए हैं और लाखों बेघर हो गए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.6 थी।

20 हजार हो सकती है मृतक संख्या : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार मृतकों की संख्या 20 हजार तक जा सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्किये में टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट (3 मीटर) तक खिसक गईं है। भारत सहित कई देश लगातार भूकंप प्रभावित देशों को लगातार मदद पहुंचा रहे हैं। अब तक करीब 70 देश सीरिया और तुर्किये की की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।

भारत ने सौंपी 6 टन राहत सामग्री

भारत ने बुधवार को सीरिया को आवश्यक दवाओं और चिकित्सा उपकरणों समेत छह टन राहत सामग्री उपलब्ध कराई। सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान से राहत सामग्री वहां भेजी गई। भारत के प्रभारी अधिकारी (चार्ज द अफेयर्स) एसके यादव ने तड़के सीरियाई अधिकारियों को छह टन राहत सामग्री सौंपी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि 6 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में आए भीषण भूकंप के मद्देनजर भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से सीरिया के लिए छह टन आपतकालीन राहत एवं बचाव सहायता भेजी थी। दमिश्क एयरपोर्ट पर एसके यादव ने सीरियाई नेता मुताज डौजी को राहत सामग्री सौंपी। तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

भारत के ‘जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो’ भी बचाव में जुटे

भारत की ओर से भूकंप प्रभावित तुर्किये में एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेजी गई है इसके साथ वहां चार सदस्यीय डॉग स्क्वायड भी भेजा गया है। डॉग स्क्वाड में शामिल जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो भी बचाव के अभियान में लगे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियानों के दौरान सूंघने और अन्य महत्वपूर्ण कौशल के विशेषज्ञ विशेष रूप से प्रशिक्षित लैब्राडोर नस्ल के डॉग स्क्वाड को मंगलवार को भारत से 101 सदस्यीय टीम के साथ तुर्किये रवाना किया गया था।

घर से भागा समलैंगिक प्रेमी जोड़ा

धनबाद। बिहार के नालंदा जिले के अस्थावन थाना क्षेत्र का एक समलैंगिक प्रेमी जोड़ा मंगलवार को भाग कर धनबाद पहुंचा और यहां उन्होंने महिला थाना में सरेंडर किया। जोड़े ने पुलिस को बताया कि दोनों बचपन से एक-दूसरे के गहरे दोस्त हैं और दोनों ने कई बार एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई, लेकिन घर वाले तैयार नहीं हुए। मजबूरन दोनों को यह कदम उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें – देश में कोरोना के 96 नए मामले, महामारी से कोई मौत नहीं

यह भी पढ़ें –भूकंप से तुर्की-सीरिया में करीब 8000 लोगों की मौत, मलबे में जन्मी बच्ची, 30 घंटे बाद सुरक्षित

Connect With Us: Twitter Facebook