Syria Tension, (आज समाज), नई दिल्ली: सीरिया में बढ़ते विद्रोही हमलों के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली अधिसूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।
सलाह में आगे कहा गया है, जो लोग जा सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से जाने की सलाह दी जाती है और अन्य लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।
सीरिया में हैं लगभग 90 भारतीय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सीरिया में वर्तमान में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14, विभिन्न संयुक्त राष्ट्र संगठनों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा, हमने सीरिया के उत्तर में लड़ाई में हाल ही में हुई वृद्धि व हिंसा को देखते हुए भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने के लिए कहा है। जायसवाल ने कहा, अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमारा प्रयास है कि हम उनके लगातार संपर्क में रहें और उनकी कुशलता सुनिश्चित करें।
दमिश्क में इस नंबर पर दूतावास से करें संपर्क
विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद भारतीय नागरिकों को दमिश्क (Damascus) स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है। दूतावास से +963 993385973 पर आपातकालीन हेल्पलाइन के जरिए संपर्क किया जा सकता है, जिसे व्हाट्सएप पर भी एक्सेस किया जा सकता है, या अपडेट के लिए hoc.damascus@mea.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है।
विद्रोहियों का दमिश्क की ओर बढ़ने का लक्ष्य
जिहादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में विद्रोहियों द्वारा सीरिय में किए गए एक हमले के बाद भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। रिपोर्टों के मुताबिक विद्रोहियों ने सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जा कर लिया है और अन्य कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों के वे नजदीक पहुंच गए हैं। विद्रोहियों का कथित तौर पर होम्स और अंतत: दमिश्क की ओर बढ़ने का लक्ष्य है, जो राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का गढ़ है। उन्होंने गुरुवार को सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर हामा के केंद्रीय शहर पर कब्जा कर लिया।
ये भी पढ़ें : Punjab News: पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 10 सदस्य गिरफ्तार किए