- दमिश्क में इकट्ठे हुए थे हजारों लोग
- स्वतंत्रता का जश्न मनाया, नारे लगाए
- वापस लौटें विदेश में रह रहे सीरियाई
Syrian Rebel Attacks Updates, (आज समाज), दश्मिक: सीरिया मेें विद्रोहियों के हिंसक हमलों के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं। सीरियाई सेना द्वारा हथियार जमा करने पर वहां के विद्रोहियों ने आज यह दावा किया। उन्होंने राजधानी दमिश्क को स्वतंत्र घोषित करते हुए विदेश में रह रहे सीरियाई लोगों से वापस लौटने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें : J&K Breaking News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 2 पुलिसकर्मियों के शव बरामद
मिश्क को अत्याचारी से मुक्त करवा लिया : विद्रोही
विद्रोही गुटों ने टेलीग्राम पर कहा, दमिश्क को अत्याचारी से मुक्त करवा लिया गया है। अत्याचारी बशर अल-असद भाग गए हैं और आज हम दमिश्क शहर को स्वतंत्र घोषित कर सीरिया के लिए एक नए युग की शुरुआत का ऐलान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाथ शासन के तहत 50 वर्षों के उत्पीड़न और 13 वर्षों के अपराध व अत्याचार तथा जबरन विस्थापन के बाद हम अंधेरे दौर के खात्मे का ऐलान करते हैं।
सीरियाई सेना कमांड का बयान
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियाई सेना कमांड द्वारा कथित तौर पर अधिकारियों को सूचित किए जाने के कुछ ही मिनट बाद विद्रोही गुटों का बयान सामने आया है। सेना कमांड ने सूचित किया था कि विद्रोहियों के तेज हमले के बाद असद शासन समाप्त हो गया है।
सेना भी कर चुकी है असद के देश छोड़ने की पुष्टि
सेना दो वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि असद रविवार को दमिश्क से अज्ञात स्थान पर चले गए थे, जबकि विद्रोही सैन्य प्रतिरोध के किसी भी संकेत के बिना राजधानी में प्रवेश कर गए थे। रिपोर्ट्स में बताया गया कि हजारों लोग दमिश्क में एकत्र हुए थे। विद्रोहियों द्वारा कथित तौर पर राजधानी पर नियंत्रण करने के समय के आसपास सीरियाई एयर के एक विमान ने दमिश्क हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान शुरू में सीरिया के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ा, जो असद के अलावी संप्रदाय का गढ़ है, लेकिन फिर अचानक यू-टर्न ले लिया और रडार से गायब हो गया।
वीडियो में जश्न मनाते देखे गए लोग
दमिश्क के एक केन्द्रीय चौक पर स्वतंत्रता का जश्न मनाया गया तथा नारे लगाए गए। वीडियो में लोग जश्न मनाते देखे गए हैं। विद्रोहियों ने कैदियों की रिहाई की खबर का भी जश्न मनाया और दमिश्क के बाहरी इलाके में स्थित कुख्यात सैन्य सुविधा सेडनया जेल में अन्याय के युग को समाप्त किया, जहां सीरियाई सरकार द्वारा हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया था।
ये भी पढ़ें : Tamil Nadu News: श्रीलंकाई नौसेना ने आठ भारतीय मछुआरे हिरासत में लिए