Syria Civil War, (आज समाज), नई दिल्ली: तनावग्रस्त सीरिया से सुरक्षित निकाले गए 4 भारतीय दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए और उन्होंने खुशी जाहिर की है। चारों नागरिकों ने वापस लाने के लिए भारतीय दूतावास की जमकर तारीफ की है। गौरतलब है कि विद्रोहियों के हिंसक हमलों के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार का अंत हो गया है और वह देश छोड़कर भाग गए हैं। राजधानी दश्मिक में विद्रोहियों के हमलों को देखते हुए भारत सरकार ने सीरिया में मौजूद अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया है और 4 भारतीयों का नई दिल्ली पहुंचना इसी का हिस्सा है।
- सीरिया में स्थिति बहुत गंभीर
भारतीय दूतावास के प्रयासों से सुरक्षित निकले
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एक भारतीय नागरिक ने कहा कि भारतीय दूतावास ने उन्हें निकाला और उनके प्रयासों के लिए हम दूतावास के आभारी हैं। उन्होंने कहा, मैं 15-20 दिन पहले वहां गया था। मुझे नहीं पता था कि ऐसा होगा। भारतीय दूतावास के प्रयासों से हम सुरक्षित युद्धग्रस्त सीरिया बाहर निकल सके। नागरिक ने कहा, पहले वे हमें सीरिया से बस से लेबनान लेकर गए, क्योंकि सीरिया में उड़ानों का संचालन बंद था। लेबनान के बाद हमें एक फ्लाइट में गोवा लाया गया और फिर हमें दिल्ली ला गया। भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की।
दूतावास और भारत सरकार का तहेदिल से धन्यवाद
दूसरे भारतीय नागरिक ने कहा, हम पिछले 4 माह से सीरिया में काम कर रहे थे। एक दिन प्लांट में काम करते हुए हमने 2-3 रॉकेट देखे। हमने इसके बारे में दूतावास को सूचित किया और उन्होंने हमें सीरिया की राजधानी दमिश्क आने को कहा। हम दमिश्क में 1-2 दिन रुके। फिर हमें बेरूत सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। वहां दो दिन के लिए टिकट में समस्या थी। दो दिन के बाद हमारी टिकट बेरूत से दोहा के लिए बुक की गई। इसके बाद हमारी टिकट दोहा से कतर और फिर नई दिल्ली के लिए बुक की गई।
दूतावास ने भोजन और अच्छे आवास उपलब्ध करवाए
भारतीय नागरिक ने कहा, सीरिया में स्थिति बहुत गंभीर है। हर दिन हमें वहां रॉकेट और गोलियों की आवाजें सुनाई देती हैं। पहली बार रॉकेट और गोलियों की आवाज सुनकर हम डर गए थे। दूतावास ने हमारी बहुत मदद की और भोजन, और अच्छे आवास सहित सभी सुविधाएं प्रदान कीं। मैं दूतावास और भारतीय सरकार के साथ ही प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं भारत वापस आकर बहुत खुश हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए एक अन्य भारतीय नागरिक ने कहा, हमें दूतावास से फोन आया। उन्होंने हमें सीरिया छोड़ने के लिए कहा। हमने बम विस्फोटों की आवाज भी सुनी। वहां की स्थिति बहुत गंभीर थी। दूतावास ने हमें बुलाया और बेरूत भेज दिया, फिर दो-तीन दिन बाद हमें नई दिल्ली लाया गया। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।
शुक्रवार तक 77 भारतीय सीरिया से निकाले गए
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार को कहा था कि अब तक संघर्षग्रस्त सीरिया से 77 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्र में भारतीय दूतावास वहां भारतीयों के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें : California News: नहीं रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रिसर्चर सुचिर बालाजी