Symptoms of high uric acid : आपको भी नजर आए ये लक्षण तो हो सकता है यूरिक एसिड का खतरा

0
164
Symptoms of high uric acid

symptoms of high uric acid :यूरिक एसिड की परेशानी आज के समय में काफी ज्यादा कॉमन हो चुकी है। हमारे आसपास कई ऐसे लोग हैं, जो इस परेशानी से जूझ रहे हैं। यूरिक एसिड ब्लड में मौजूद एक अपशिष्ट पदार्थ है, जो प्यूरीन नामक केमिकल के टूटने से बनती है। ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर हाई होने पर सूजन, दर्द जैसी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं। यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर कई तरह के संकेत दिखते हैं, जिसमें से कुछ लक्षण पेशाब में भी नजर आते हैं। पेशाब में दिखने वाले यूरिक एसिड के लक्षणों को लंबे समय तक इग्नोर न करें। आइए जानते हैं पेशाब में यूरिक एसिड के लक्षण क्या-क्या हैं?

पेशाब के रंग में बदलाव

ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने की स्थिति में मरीजों के पेशाब के रंग में बदलाव नजर आ सकता है। मुख्य रूप से इस स्थिति में पेशाब का रंग काफी पीला या फिर मटमैला जैसा नजर आता है। ऐसे संकेत नजर आए, तो एक बार अपना ब्लड टेस्ट जरूर करा लें।

पेशाब से काफी गंध आना

यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर पेशाब करने के दौरान मरीजों के पेशाब से काफी ज्यादा गंध आने लगती है। अगर आपके पेशाब से तीव्र गंध आ रही है, तो एक बार अपनी जांच जरूर कराएं। ताकि स्थिति का समय पर इलाज शुरू हो सके।

पेशाब में हल्का खून आना

कुछ लोगों को यूरिक एसिड हाई होने की वजह से किडनी से जुड़ी शिकायत होने लगती है। इस स्थिति में पेशाब से हल्का-हल्का खून आना जैसी परेशानी हो सकती है। अगर आपको ऐसे संकेत दिखते हैं, तो इस स्थिति में एक बार डॉक्टर की मदद लें।

पेशाब करते समय जलन होना

पेशाब करने के दौरान होने वाली जलन की परेशानी अक्सर लोग इंफेक्शन की वजह समझ लेते हैं। लेकिन यह लक्षण हाई यूरिक की वजह से हो सकती है। अगर आपके यूरिक एसिड का स्तर काफी हाई है, तो जलन की परेशानी हो सकती है।

झागदार पेशाब आना

झागदार पेशाब को अक्सर लोग इग्नोर कर देते हैं। लेकिन इस तरह के लक्षण किडनी में खराबी से लेकर ब्लड में यूरिक एसिड का स्तर हाई होने की ओर इशारा करता है। अगर आपको झागदार पेशाब हो रहा है, तो फौरन अपने डॉक्टर की मदद लें।