- साँझीवालता का प्रतीक डेरा बाबा जोध सचियार को भव्य तरीके से सजाया जाएगा
- पूर्वजों के सपनों के साक्षी बनेंगे
Aaj Samaj (आज समाज),Symbol Of Partnership Dera Baba Jodh Sachiar Panipat, पानीपत : पानीपत का एकमात्र साँझीवालता का प्रतीक डेरा बाबा जोध सचियार को भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया जाएगा। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभायात्रा के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल डेरे पर पहुंचकर माथा टेकने के साथ गुरु घर का लंगर प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। शोभा यात्रा के समापन स्थल की तैयारी को लेकर कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान व हांसी के विधायक विनोद भयाना, सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज व कमेटी के समस्त सदस्यों ने निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री डेरे पर मत्था टेककर बाबा जी से आशीर्वाद लेंगे और लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे
कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान व हांसी के विधायक विनोद भयाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज व बुजर्ग भगवान श्री राम मंदिर देखने का सपना लेकर चले गए आज उनकी पीढ़ियों के बच्चे भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मंदिर का समारोह अपने सामने होता देखेंगे। प्रधान व हांसी के विधायक विनोद भयाना ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं की अपने पूर्वजों के सपनो के साक्षी बनेंगे। प्रधान ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर एक बड़ी शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमें लाखों लोगो के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा जोध सचियार में शोभायात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री डेरे पर मत्था टेककर बाबा जी से आशीर्वाद लेंगे उसके बाद लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे।
सांसद व विधायक ने किया समापन स्थल का निरीक्षण
कमेटी के प्रधान व हांसी के विधायक ने बताया कि समापन की तैयारी को लेकर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद विज के साथ बैठक कर समापन स्थल का निरीक्षण किया है। प्रधान विनोद भयाना ने कहा कि हम सभी बाबा जोध सचियार के वंशज हैं यह हमारा सौभाग्य है की शोभायात्रा का समापन डेरे होने के साथ समस्त साध संगत की सेवा करने का मौका मिल रहा है। बता दे डेरा बाबा जोध सचियार में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के साथ, भगवान श्री राम सीता,भगवान श्री राधा कृष्णा, भगवान श्री हनुमान जी व दुर्गा माता जी के रूप में मंदिर का स्वरूप बना हुआ है। इस अवसर पर कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के महासचिव सुरजीत सिंह भयाना, सहसचिव राकेश भयाना, कार्यकारिणी सदस्य, जसपाल सिंह भयाना, कमल भयाना, सदस्य, नरेंद्र भयाना हांसी वाले, अशोक भयाना (फोटू), सुरेश बजाज व नरेंद्र लूथरा मौजूद रहे।
- Global Firepower Ranking: सैन्य शक्ति में भारत दुनिया का चौथा देश, यूएस नंबर-1
- Severe Cold Dense Fog: उत्तर से पूर्वोत्तर तक छाया रहा घना कोहरा, 5 दिन तक नहीं राहत के आसार
- Rajeev Chandrashekhar: डीपफेक पाने के बाद कंटेंट न हटाने पर नपेगा सोशल मीडिया
Connect With Us: Twitter Facebook