कोलकाता। कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने एक साल पुरान विवादास्पद बयान पर फंस गए हैं। उन्होंने पिछले साल चुनावों से पहले कहा था कि अगर भाजपा 2019 के चुनाव जीतती है तो वह हमारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इससे ‘हिंदू पाकिस्तान’ के निर्माण की स्थितियां पैदा हो जाएंगी। बस उनकी की गई यही टिप्पणी अब उनके लिए मुसीबत का सबब बन गई है। उनके इस बयान पर मंगलवार को कोलकाता की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोलकाता की मेट्रोपॉलिटन अदालत ने यह वारंट वकील सुमीत चौधरी द्वारा दायर किए गए मामले के आधार पर लिया है। थरूर तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं। बता दें कि पिछले साल जुलाई में थरूर ने कहा था कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2019 का लोकसभा चुनाव जीतती है तो इससे ‘हिंदू पाकिस्तान’ के निर्माण की स्थितियां पैदा हो जाएंगी। तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में थरूर ने कहा था कि भाजपा एक नया संविधान लिखेगी जो पाकिस्ताव की तरह राष्ट्र के मार्ग को बदल देगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई महत्व नहीं है। उनके पास वह सब होगा जिससे वह इस संविधान को खत्म कर नया संविधान लिख सकेंगे।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘वह नया संविधान हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतो को स्थापित करेगास जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को समाप्त कर देगा, इससे हिंदू पाकिस्तान का निर्माण होगा और यह वह नहीं होगा जिसके लिए महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों ने लड़ाई लड़ी थी।