Shahrukh Khan In Switzerland, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी खासी पहचान है। जितनी उनकी भारत में फैन फॉलोइंग है, उतना ही विदेशों में भी है। पिछले कल यानी शनिवार को किंग खान को 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्विट्जरलैंड के लोकार्नो स्थित पियाजा ग्रांडे में आयोजित कार्यक्रम में 8,000 लोग मौजूद थे। उनके सामने शाहरुख को पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार जीतकर भावुक हुए किंग खान
किंग खान अवॉर्ड हासिल करने के बाद काफी भावुक नजर आए। उन्होंने ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाकर कहा, वो काफी भारी है। इसके बाद उन्होंने कहा, मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, सांस्कृतिक, कल्चरल और बेहद हॉट शहर में इतनी खुली बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को धन्यवाद करना चाहता हूं।
स्वागत करने के लिए सभी का शुक्रिया : शाहरुख
शाहरुख ने कहा, जो मैं स्क्रीन पर दिखाता हूं, उससे कई गुना ज्यादा खुले दिल से मेरा स्वागत करने के लिए सभी का शुक्रिया। किंग खान ने यह भी कहा कि इतनी छोटी सी जगह में इतने सारे लोग और वो भी इतनी गर्मी में। ऐसा लग रहा है जैसे मैं बिल्कुल अपने देश भारत में हूं। उन्होंने कहा, मुझे यहां बुलाने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।
वर्क फ्रंट : जल्द ‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। इसमें वह अपनी बेटी सुहाना के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।
‘किंग’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो गुरु व शिष्य के सफर को दिखाती है। शाहरुख इसमें डॉन के रोल में नजर आएंगे। उनका यह रोल एक ग्रे शेड किरदार होगा। वहीं, सुहाना खान किंग की शिष्या की भूमिका निभाएंगी। सिद्धार्थ आनंद की प्रोड्यूस की इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले है और यह 2025 में रिलीज होगी।