Swimming coach accused of molestation: स्विमिंग कोच पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

0
302

नई दिल्ली। गोवा के स्विमिंग कोच पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। आरोपी कोच का नाम सुजीत गांगुली है। लड़की और कोच दोनों बंगाल के हैं। ये कोच एक वीडियो में 15 वर्षीय लड़की से अश्लील हरकतें करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने आरोपी कोच पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, आरोपी पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने कड़ी कार्रवाई की है। बच्ची के साथ ऐसी हरकत करना जघन्य अपराध है। गोवा स्विमिंग एसोसिएशन ने कोच सुजीत गांगुली का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। मैंने स्विमिंग फेडरेशन से कहा है कि आरोपी कोच को ऐसे अपराध के लिए भारत में कहीं भी काम ना मिले।